कटिहार : शहर के डीएस कॉलेज में पार्ट वन की परीक्षा देने पहुंचे छात्र बुधवार को परीक्षा केंद्र डीएस कॉलेज के मुख्य द्वार का ताला बंद देख आक्रोशित हो गये और जमकर हो-हंगामा किया.
Advertisement
परीक्षा देने पहुंचे छात्रों ने केंद्र में लटका ताला देख किया हंगामा
कटिहार : शहर के डीएस कॉलेज में पार्ट वन की परीक्षा देने पहुंचे छात्र बुधवार को परीक्षा केंद्र डीएस कॉलेज के मुख्य द्वार का ताला बंद देख आक्रोशित हो गये और जमकर हो-हंगामा किया. इस दौरान परीक्षार्थियों ने महाविद्यालय प्रबंधक से परीक्षा केंद्र बंद होने के बारे में पूछा, तो उनका जवाब सुन कर छात्र-छात्राओं […]
इस दौरान परीक्षार्थियों ने महाविद्यालय प्रबंधक से परीक्षा केंद्र बंद होने के बारे में पूछा, तो उनका जवाब सुन कर छात्र-छात्राओं का गुस्सा और बढ़ गया. आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने विद्यालय प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. कई घंटो तक मुख्य मार्ग बाधित रहने पर स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से सड़क जाम हटाया जा सका.
आक्रोशित छात्र-छात्राएं आठ जुलाई को महाविद्यालय खुलने पर प्रदर्शन करने की बात कहते हुए लौट गये. पूर्णिया, अररिया, किसनगंज के बीए पार्ट वन का परीक्षा केंद्र डीएस कॉलेज में बनाया गया है. बुधवार को जब परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पहुंचे, तो गेट पर ताला लटका था.
सभी असमंजस में पड़ गये कि आखिर परीक्षा केंद्र क्यों बंद है. इस संदर्भ में जब परीक्षार्थियों ने कॉलेज प्रबंधक से बात की तो कॉलेज प्रबंधक के द्वारा दी गयी जानकारी पर छात्रों के मानों होश ही उड़ गये. उनके नीचे से जमीन मानों खिसक गयी हो. जब कॉलेज प्रबंधक ने कहा कि आप जिस विषय की परीक्षा देने आये हो वह परीक्षा एक दिन पूर्व ही संपन्न हो गयी है. आप सभी छात्र अनुपस्थित पाये गये है, आज सरकारी घोषणा के आधार पर छुट्टी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement