परीक्षा केंद्र पर ताला लटके देख छात्रों ने खोया आपा
Advertisement
समाज शास्त्र की परीक्षा देने अररिया, िकशनगंज पूर्णिया से पहुंचे थे छात्र-छात्राएं
परीक्षा केंद्र पर ताला लटके देख छात्रों ने खोया आपा सभी हो गये अनुपस्थित गलत रूटीन के कारण यह स्थिति हुई उत्पन्न कल परीक्षा केंद्र में तालाबंदी करने की दी चेतावनी विजलेंस टीम ने आरक्षण केंद्र में की छापेमारी आरक्षित काउंटर के एक-एक सामान की तलाशी कुछ कागजात ले गये साथ कटिहार : रेलवे विजिलेंस […]
सभी हो गये अनुपस्थित गलत रूटीन के कारण यह स्थिति हुई उत्पन्न
कल परीक्षा केंद्र में तालाबंदी करने की दी चेतावनी
विजलेंस टीम ने आरक्षण केंद्र में की छापेमारी
आरक्षित काउंटर के एक-एक सामान की तलाशी
कुछ कागजात ले गये साथ
कटिहार : रेलवे विजिलेंस टीम ने बुधवार को कटिहार मॉडल रेलवे स्टेशन स्थित टिकट आरक्षण काउंटर में छापेमारी की. आरक्षण टिकट बुकिंग काउंटर पर विजिलेंस की छापेमारी से हड़कंप मच गया. घंटो चले छापेमारी के दौरान विजिलेंस के अधिकारी ने आरक्षित काउंटर के एक-एक सामान की तलाशी ली. साथ ही कई ऐसे कागजात भी उन्हें प्राप्त हुए, जिससे यह प्रतीत होता है कि काउंटर पर बैठे रेल कर्मी टिकट आरक्षण में काफी घालमेल करते हैं.
फिलहाल विजिलेंस अधिकारी आरक्षित टिकट काउंटर से जब्त दस्तावेज व कैश सहित अन्य जरूरी दस्तावेज अपने साथ लेकर माली गांव निकल गये. रेलवे समयानुसार दिन के तकरीबन 12 बज रहे थे. रेलवे मॉडल स्टेशन के दोनों ओर से विजिलेंस के अधिकारी सहित कर्मियों ने रेलवे स्टेशन के आरक्षित टिकट कांउटर पर छापेमारी की. डेढ़ से दो घंटे चले छापेमारी के दौरान टिकट काउंटर पर तैनात कर्मियों के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही थीं. विजिलेंस अधिकारी आरक्षण टिकट प्रणाली केंद्र के भीतर एक-एक सामान की तलाशी ले रहे थे. आरक्षित टिकट व उसके कैश का भी मिलान किया जा रहा था. इस दौरान विजिलेंस अधिकारी काउंटर पर तैनात रेलवे कर्मियों से कई प्रकार से सवाल जवाब कर रहे थे.
विजिलेंस अधिकारियों ने आरक्षित टिकट काउंटर से कई दस्तावेज व अन्य कागजात भी अपने साथ लेकर माली गांव निकल गये. इस दौरान विजिलेंस अधिकारी ने कहा कि यह एक रूटीन जांच है. जो दस्तावेज बरामद किये गये हैं, उनके आधार पर विजिलेस अधिकारी माली गांव जांच करेंगे. जांच में काउंटर पर तैनात कर्मी की अगर खामियां निकलती हैं या फिर वह किसी प्रकार के आरक्षण के घालमेल में शामिल होंगे, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी. विभागीय कार्रवाई के लिए कटिहार रेल प्रबंधक को भी जांच रिपाेर्ट भेजी जायेगी. सूत्रों के अनुसार, टिकट आरक्षित केंद्र में कई ऐसे कागजात भी विजलेंस के है जिससे टिकट आरक्षण का घालमेल सामने आया. साथ ही कैश कांउटर पर अधिक राशि की भी बरामदगी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement