Advertisement
मूसलधार बारिश में नहाया कटिहार
इस बारिश से सबसे अधिक परेशानी फुटपाथी दुकानदारों, रिक्शा, ठेला चला कर जिंदगी गुजर बसरे करने वाले मजदूरों को उठानी पड़ रही है. सोमवार को सुबह से हो रही बारिश की वजह से लोग अपने घरों में दुबके रहे. आम दिनों की तुलना में सड़क पर कम वाहन चले. कटिहार : लगातार दो दिनों से […]
इस बारिश से सबसे अधिक परेशानी फुटपाथी दुकानदारों, रिक्शा, ठेला चला कर जिंदगी गुजर बसरे करने वाले मजदूरों को उठानी पड़ रही है. सोमवार को सुबह से हो रही बारिश की वजह से लोग अपने घरों में दुबके रहे. आम दिनों की तुलना में सड़क पर कम वाहन चले.
कटिहार : लगातार दो दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शहर की सड़कों पर जलजमाव व कीचड़ ने लोगों को परेशान कर दिया है. इस बारिश से सबसे अधिक परेशानी फुटपाथी दुकानदारों, रिक्शा, ठेला चला कर जिंदगी गुजर बसरे करने वाले मजदूरों को उठानी पड़ रही है.
सोमवार को सुबह से हो रही बारिश की वजह से लोग अपने घरों में दुबकने को विवश हो गये. आम दिनों की तुलना में सड़कों पर कम वाहन चले. वही बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. दरअसल रूक-रूक का हो रही बारिश के कारण लोग घर से निकलने से परहेज करते रहे. बारिश की वजह से स्कूलों में अन्य दिनों की तुलना में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी कम रही. बच्चों को स्कूल जाने व घर लौटने में परेशानी का सामना करना पड़ा. वही सरकारी कार्यालयों में भी जरूरी काम से ही लोग पहुंचे.
समाहरणालय में भीड़-भाड़ काफी कम रही. हालांकि बारिश से फसलों को काफी फायदा होने की बात कही जा रही है.
बाजार में पसरा रहा सन्नाटा : बारिश की वजह से सोमवार को बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. ईद जैसे पर्व में जहां बाजार में काफी चहल-पहल रहनी चाहिए थी वहां सन्नाटा रहने से दुकानदार, व्यवसायी में निराशा है.
कपड़ा व्यवसायी अमित कुमार का कहना है कि ईद पर्व दो दिन बाद होना है. इस समय जिले भर से लोग खरीदारी करने आते हैं. लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से लोग अपने घरों में दुबकने को विवश है. ऐसे में दुकानदारों व व्यवसायियों के द्वारा ईद को लेकर सामानों को बड़ी मात्रा में स्टॉक किया गया है.यदि बारिश की यही स्थिति रही तो व्यवसायियों को नुकसान उठाना पड़ेगा.
सरकारी कार्यालयों में सन्नाटा : सुबह से लगातार बारिश होने की वजह से सरकारी कार्यालयों में काफी कम लोग पहुंचे. जबकि अन्य दिन समाहरणालय, एसडीओ कार्यालय, विकास भवन, प्रखंड कार्यालय में लोगों की भीड़ लगी रहती थी वहां इका-दुक्का लोग ही पहुंचे थे. इसी तरह निजी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति कम रही. बच्चों को बारिश में भीग कर स्कूल से घर लौटना पड़ा.
फुटपाथी दुकानदारों की बढ़ी परेशानी
रूक-रूक कर लगातार हो रही बारिश की वजह से फुटपाथी दुकानदारों की परेशानी बढ़ गयी है. हाल यह है कि पापी पेट की खातिर बारिश में भींग कर दुकानदारी करने को विवश हो रहे हैं.
गौरतलब हो कि शहर में हजारों की संख्या में फुटपाथी दुकानदार है जो सुबह से देर शाम तक सड़क किनारे अपनी दुकानदारी कर अपना व परिवार का भरण पोषण करते हैं. इन की संख्या सबसे अधि न्यू मार्केट रोड में है. जहां सैकड़ों की संख्या में सब्जी, फल आदि की दुकानें प्रतिदिन लगाते हैं. इसके अलावा शहीद चौक, सदर अस्पताल रोड, जीआरपी चौक, शिव मंदिर चौक, मिरचाइबाड़ी आदि में बड़ी संख्या में फुटपाथ पर दुकान लगाते हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इसी तरह रिक्शा, ढेला चलाने वाले, मजदूरी करने वाले के सामन भी बारिश ने परेशानी खड़ी कर दी है.
लगातार हो रही बारिश की वजह से पहले से जाम पड़े नाला व नाली का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. शहर में कई स्थानों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. जिसके कारण स्थानीय लोगों एवं राहगीरों को आवागमन में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर के एमजी रोड, मंगल बाजार, विनोदपुर रोड, न्यू मार्केट, गर्ल्स स्कूल रोड, डेहरिया जाने वाली सड़क सहित तमाम गली मुहल्ले में जलजमाव व कीचड़ हो गया है.
जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसन नगर निगम की लापरवाही की वजह से शहर के नाला की साफ-सफाई बरसात पूर्व पूरी नहीं की जा सकी है. यही वजह है कि शहर के सभी नाला, नाली पूरी तरह से जाम है. बारिश होने के साथ ही नाला का गंदा पानी सड़क पर आ जाता है. इसी बीच लोगों को आवागमन करने को मजबूर होना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement