कटिहार : एनएफ रेलवे इंप्लाइज यूनियन कटिहार मंडल के सदस्यों ने रविवार को श्रमिक विरोधी सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के खिलाफ मोटरसाइकिल रैली निकाली. रैली यूनियन प्रांगण से निकलकर रेल कॉलोनी, सिविल एरिया होती हुई शहीद चौक तक पहुंची. इस दौरान नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया.
इस रैली में 200 मोटरसाइकिल सवारों ने हिस्सा लिया और सरकार के फैसले पर रोष प्रकट किया. इंटक नेता विकास सिंह की अगुवाई में रैली के दौरान कर्मियों ने सरकार की नीतियों का जमकर विरोध किया. यह रैली केंद्र सरकार द्वारा श्रमिक विरोधी नीति के खिलाफ निकाली गयी. इसमें सातवें वेतन आयोग की वेतन विसंगति, विदेशी पूंजी निवेश, निजीकरण, नयी पेंशन स्कीम समेत 11 सूत्री मांगें शामिल हैं.
मौके पर मंडल मंत्री रूपेश कुमार ने सरकार की नीतियों की भर्त्सना की और इन नीतियों को श्रमिक विरोधी करार दिया. उन्होंने कहा कि यह नीतियां मजदूर व श्रमिक विरोधी हैं और सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट में जो वेतनमान की पुष्टि की गयी है, उससे केंद्रीय कर्मियों के समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो जायेगी. इस दौरान केंद्रीय संगठन सचिव रजनीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार का ध्यान श्रमिक व मजदूर हित में न होकर बुलेट ट्रेन चलाने पर है.
इसका जमकर विरोध किया जायेगा. उन्होंने कहा कि रेलवे में न्यू पेंशन स्कीम नहीं हटाने से उनको नुकसान पहुंचेगा, जिनकी नियुक्ति 2004 के बाद हुई है. यदि सरकार ने उनकी 36 सूत्री मांगें नहीं मानी तो 11 जुलाई से देशव्यापी चक्काजाम किया जायेगा.