शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद मनाने की अपील
Advertisement
अफवाह फैलायी, तो खैर नहीं
शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद मनाने की अपील कटिहार : नगर थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक एसडीओ सुभाष प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एसडीपीओ लाल बाबू यादव, पूर्व सांसद निखिल चौधरी, नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर केएन सिंह, कृष्णकांत कुमार, डिप्टी मेयर मंजूर खान, वार्ड पार्षद विमल सिंह बेगानी […]
कटिहार : नगर थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक एसडीओ सुभाष प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एसडीपीओ लाल बाबू यादव, पूर्व सांसद निखिल चौधरी, नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर केएन सिंह, कृष्णकांत कुमार, डिप्टी मेयर मंजूर खान, वार्ड पार्षद विमल सिंह बेगानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित थे. एसडीओ सुभाष प्रसाद व एसडीपीओ लाल बाबू यादव ने ईद शांति व सोहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील लोगों से की है. एसडीओ ने कहा कि ईदगाह में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
शहरी क्षेत्र व कटिहार अनुमंडल के सभी मुख्य चौक चौराहों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहेगी. शहर के सभी मुख्य चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र जवान की तैनाती की गयी है. एसडीओ ने कहा कि ईदगाह के अंदर व बाहर भी सुरक्षा कड़ी रहेगी. एसडीओ व एसडीपीओ ने कहा कि ईदगाह में पुलिस की पैनी नजर अराजकतत्वों पर रहेगी. अफवाह पर लोग ध्यान न दें. अगर किसी के द्वारा अफवाह फैलाया जाता है तो उसकी जानकारी शीघ्र पुलिस पदाधिकारी को दें, ताकि वैसे लोगों पर पुलिस अविलंब कार्रवाई हो सके. वहीं लोगों ने डिप्टी मेयर मंजूर खान से सभी ईदगाह को साफ सुथरा तथा शहरी क्षेत्र से भी कुड़ा करकट को ईद के पूर्व ही हटाने की मांग की. मौके पर वार्ड पार्षद संजय महतो, मो नौशाद, नसीम अख्तर सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement