कटिहार : नार्थ इस्ट ट्रेन से दिल्ली से न्यू जलपाईगुड़ी आ रहे भूटान निवासी एक रेलयात्री की अटैची कटिहार रेलवे स्टेशन पर अटैची लिफ्टर लेकर उतर गया. जीआरपी रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी. संदेह होने पर जीआरपी ने आरोपी को धर दबोचा. उसकी तलाशी ली, तो वह अटैची लिफ्टर निकला. जीआरपी ने आरोपी से पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर अररिया में छापेमारी कर एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया.
दोनों आरोपियों के विरुद्ध प्राथिमकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया. भूटान निवासी सुकमति दिल्ली से नार्थ इस्ट ट्रेन के कोच संख्या एस- 4 बर्थ नंबर 48 पर सफर कर रहे थे. कटिहार स्टेशन पर दो लोग उनकी अटैची लेकर उतर गये. इसके बाद यात्री शोर करना आरंभ कर दिये. शोर सुनकर जीआरपी ने आरोपी को दबोच लिया.