21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद की तैयारी जोरों पर उत्साह . बाजार में बढ़ी चहल-पहल

ईद की तैयारी को लेकर खरीदारों की बाजार में भीड़ उमड़ रही है. वहीं दुकानदार भी इसको लेकर पूरी तैयारी कर रखे हैं. माना जा रहा है कि छह या सात को ईद मनेगी. कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ईद-उल-फितर को लेकर चहल पहल बढ़ गयी है. मुसलिम समुदाय रमजान के […]

ईद की तैयारी को लेकर खरीदारों की बाजार में भीड़ उमड़ रही है. वहीं दुकानदार भी इसको लेकर पूरी तैयारी कर रखे हैं. माना जा रहा है कि छह या सात को ईद मनेगी.

कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ईद-उल-फितर को लेकर चहल पहल बढ़ गयी है. मुसलिम समुदाय रमजान के पाक महीना में रोजा रखने के बाद ईद-उल-फितर को धूमधाम से मनाते हैं. इस पर्व में नये परिधान पहने का रिवाज है. ऐसे में कपड़ा दुकानों पर भीड़ बढ़ गयी है. ईद में अब मुश्किल से एक सप्ताह का समय बचा है. ऐसे में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में खरीदारों की भीड़ बढ़ने लगी है. दोपहर में धूप की वजह से शाम होते ही बाजार में भीड़ बढ़ने लगती है. दूसरी तरफ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न बाजार व चौक-चौराहाें पर अलग-अलग प्रकार की सेवई की दुकानें सज गयी हैं. माना जा रहा है कि 6 या 7 जुलाई को ईद मनेगी. ऐसे में एक जुलाई को अलविदा की नमाज मुसलमान भाई अदा करेंगे. जैसे-जैसे ईद नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे लोगों में उत्साह बढ़ता जा रहा है.
ईद को लेकर खरीदारी करने वालों की बढ़ती भीड़ से बाजारों की रौनक बढ़ गयी है. खासकर रेडिमेड कपड़ों की दुकान पर भीड़ अधिक देखी जा रही है. दुकानदार भी मौके को भुनाने में लगे हैं. डिमांड को देखते हुए दुकानदारों ने पहले से ही कपड़ों को स्टाक कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें