कटिहार : कटिहार रेलवे स्टेशन पर डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रहे मुजफ्फरपुर निवासी दीपक पटेल की अटैची को कटिहार रेलवे स्टेशन पर एक अटैची लिफ्टर लेकर फरार हो गया. दीपक को घटना की भनक तक नहीं लगी. इस बीच चेकिंग के दौरान अटैची लिफ्टर को जीआरपी व आरपीएफ ने धर दबोचा. […]
कटिहार : कटिहार रेलवे स्टेशन पर डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रहे मुजफ्फरपुर निवासी दीपक पटेल की अटैची को कटिहार रेलवे स्टेशन पर एक अटैची लिफ्टर लेकर फरार हो गया. दीपक को घटना की भनक तक नहीं लगी. इस बीच चेकिंग के दौरान अटैची लिफ्टर को जीआरपी व आरपीएफ ने धर दबोचा.
तलाशी के दौरान उसके बैग से 2.10 लाख रुपये व आभूषण बरामद किया गया. कटिहार जीआरपी ने घटना की जानकारी वरीय अधिकारी को देते हुए उक्त यात्री दीपक पटेल से संपर्क कर उसके सामान बरामगदी की सूचना दी.
अररिया का रहनेवाला है आरोपी
कटिहार रेल एसपी उमाशंकर प्रसाद ने बुधवार को अपने वेश्म में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार आरोपी मो सुभान अररिया जिले के चंदरदेईने का रहने वाला है. मुजफ्फरपुर निवासी दीपक पटेल अरुणाचल प्रदेश में व्यवसाय करते हैं. वह मंगलवार को डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ ट्रेन संख्या 15904 से मुजफ्फरपुर जा रहे थे. इस दौरान कटिहार स्टेशन पर अटैची लिफ्टर सुभान ने उनकी अटैची को उतार लिया व निकलते बने.
जीआरपी व आरपीएफ रेलवे स्टेशन परिसर में चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान सुभान पर जीआरपी को संदेह हुआ और रेल
2.10 लाख नकद…
पुलिस ने उसे पकड़ लिया. रेल पुलिस ने आरोपी के अटैची की तलाशी ली, तो उसमें 2 लाख 10 हजार 764 रुपये, दो भर सोने के आभूषण, साड़ी व अन्य बहुमूल्य सामान थे. सख्ती से पूछताछ की गयी, तो आरोपी ने घटना में संलिप्तता बताते हुए ऐसी कई घटनाओं में अपनी संलिप्ता बतायी. इस बाबत उक्त रेल यात्री दीपक पटेल के फोन पर संपर्क कर आरोपी सुभान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
कटिहार स्टेशन पर डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्स के एसी कोच में की चोरी
चेकिंग के दौरार जीआरपी व आरपीएफ ने धर दबोचा