मनिहारी : मनिहारी गंगा तट पर नाविक संघ का आंदोलन डीएम के आश्वासन पर बुधवार शाम को समाप्त हो गया. डीएम ललन जी के साथ नाविक संघ का कटिहार में हुए बैठक के बाद यह फैसला लिया गया. मनिहारी गंगा तट पर तीन मालवाहक जहाज को पिछले चार दिनों से नाविक संघ, ट्रक संघ सहित मजदूरों ने रोककर गिट्टी पत्थर ढोने वाली नाव का परिचालन शुरू कराने की मांग कर रहे थे. नाविक संघ और ट्रक संघ सहित मजदूरों ने आप नेता विक्टर झा के नेतृत्व में आंदोलन कर गंगा
तट पर धरना पर थे. आप नेता श्री झा ने गंगा तट पर सभी आंदोलनकारी साथियों के साथ बैठक के बाद बताया कि आज आंदोलन को समाप्त की जाती है. उन्होंने बताया कि आज जो डीएम के साथ वार्ता हुई इससे लग रहा है कि नाव परिचालन जल्द चालू हो जायेगी. डीएम साहेबगंज डीसी से बात करेंगे.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भी जिला पदाधिकारी ने एक बैठक हमलोगों के साथ बुलायी है. उस दिन बैठक में हमारी मांग नहीं पूरी होगी तो फिर आंदोलन अनिश्चितकालीन चलेगी. उन्होंने बताया कि दस हजार मजदूर बेरोजगार हो गये हैं. मनिहारी प्रशासन ने गिट्टी पत्थर ढोने वाली नाव पर रोक नहीं लगाई है.
साहेबगंज प्रशासन ने जहाज वाले के दवाब पर रोक लगाई है. मौके पर आप नेता विक्टर झा, नाविक श्रमिक संघ महासचिव अमीरूद्धीन, गांधी यादव, पूर्व मुखिया प्रदीप सिंह, प्रमोद यादव, भूटान, मो आलमगीर, विजय कृष्ण सिंह, योगेश यादव, जाप नगर अध्यक्ष अमरदीप पासवान, हारून रसीद, अंगद ठाकुर, राजेंद्र यादव, मनोज यादव, दिलबर पासवान, गुड्डू चौधरी, गुड्डू यादव आदि मौजुद थे.