फलका : फलका प्रखंड में प्रमुख चुनाव के बाद हारे प्रत्याशी द्वारा समिति सदस्यों के साथ मारपीट एवं बवाल को लेकर फलका थाने में दो समिति सदस्यों ने हारे प्रमुख शंभू साह एवं समर्थक पर मारपीट व छिनतई का मामला दर्ज कराया है. समिति सदस्य अरुण यादव व प्रदीप कुमार ने कहा है
कि समिति सदस्य शंभू साह ने अपने समर्थकों के साथ प्रमुख के मतदान के बाद बाहर निकलते ही मारपीट करने लगे. थानाध्यक्ष सुनील सिंह पीड़ित समिति सदस्याें के आवेदन पर समिति सदस्य शंभू साह व नुरुल आलम के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गये हैं.