आबादपुर : बारसोई प्रखंड के आबादपुर क्षेत्र स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र आबादपुर का ताला खुलता ही नहीं है. जिसके कारण ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ नहीं मिल रहा है. बीमार होने पर लोगों को निजी क्लिनिक में इलाज कराने को विवश होना पड़ता है. इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से उक्त स्वास्थ्य केन्द्र से किसी प्रकार की कोई चिकित्सीय सुविधा आमजनों को प्राप्त नहीं हो रही है. चूंकि उक्त क्षेत्र गरीबी, बदहाली तथा कुपोषण का शिकार है. ऐसे में इस स्वास्थ्य उपकेंद्र के चालू नहीं रहने से खासकर गरीब तबके के लोगों को काफी तकलीफ उठानी पड़ रही है.
उक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र के बारे में स्थानीय ग्रामीणों व बुद्धिजीवियों, मो आरीफ, शौकत चौधरी, मीहीर मुखर्जी, सपन साह, नारायण पाण्डेय, गोपाल राय, मुकेश ठाकुर, मो नजीमुद्दीन, मो मोहसीन, अबुल कलाम आजाद का कहना है कि लंबे समय से स्वास्थ्य केंद्र बंद रहने के कारण उक्त केन्द्र जानवरों का चारागाह बन कर रह गया है.
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार उक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र से संबंधित कुल आबादी लगभग बीस हजार है. जनहित में चिकित्सीय सुविधा को आमजनों में उपलब्ध कराने हेतु जनप्रतिनिधियों जिप सदस्य जाकिर हुसैन व आबादपुर मुखिया अफरोज चौधरी, लगुआ मुखिया शमशाद आलम एवं स्थानीय समस्त ग्रामिणों द्वारा अविलंब उक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र को सुचारु रूप से चालू करने की मांग की गई है. अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.