18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ सुरक्षा को लेकर विभाग सतर्क

कटिहार : जिले में बाढ़ आपदा से निबटने के लिए बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कटिहार द्वारा पूरी तैयारी कर ली गयी है. दरअसल जिले के 16 प्रखंडों में आधा दर्जन प्रखंड बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आते हैं. बरारी, कुरसेला, अमदाबाद, मनिहारी, प्राणपुर, आजमनगर आदि प्रखंड बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आता है. हालांकि अब-तक किसी भी प्रखंड […]

कटिहार : जिले में बाढ़ आपदा से निबटने के लिए बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कटिहार द्वारा पूरी तैयारी कर ली गयी है. दरअसल जिले के 16 प्रखंडों में आधा दर्जन प्रखंड बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आते हैं. बरारी, कुरसेला, अमदाबाद, मनिहारी, प्राणपुर, आजमनगर आदि प्रखंड बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आता है.

हालांकि अब-तक किसी भी प्रखंड से गुजरने वाली नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर नहीं जाने से बाढ़ का खतरा नजर नहीं आ रहा है. फिर भी विभाग कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. बाढ़ प्रमंडल के विभिन्न सब डिवीजनों में पदाधिकारी दौरा कर रहे हैं और पल-पल की खबर मुख्यालय को दे रहे हैं. जिले के बाढ़ प्रभावित सब डिवीजन पर खासकर पैनी नजर रखी जा रही है. इमरजेंसी के लिए सिमेंट के खाली बोरा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं. वहीं विभाग के द्वारा जारी सात एजेंडों का कार्य भी 15 मई से पूर्व पूरा करा लिया गया है.
कुल मिला कर कहा जा सकता है कि बाढ़ की तैयारी को लेकर विभाग ने कमर कस रखी है. जिले के विभिन्न सब डिवीजन से जल स्तर के घटने व बढ़ने के रिपोर्ट के लिये जिला मुख्यालय में बाढ़ नियंत्रण कक्ष भी स्थापित कर लिया गया है.
कहते हैं कार्यपालक अभियंता : बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सत्यजीत ने बताया कि बाढ़ के पूर्व सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पर्याप्त मात्रा में सिमेंट के खाली बोरे उपलब्ध हैं. सभी पदाधिकारी पलपल की रिपोर्ट स्पॉट पर जाकर ले रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें