आभूषण दुकान से 1.50 करोड़ लूट मामले में एक और आरोपी साहेबगंज से धराया
Advertisement
अपराधियों को संसाधन मुहैया कराया था मोती
आभूषण दुकान से 1.50 करोड़ लूट मामले में एक और आरोपी साहेबगंज से धराया कटिहार : शहर के दौलतराम चौक पर अवस्थित राधेश्याम सोनी के ज्वेलर्स दुकान में 10 जून को हुए आभूषण लूट मामले में एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने झारखंड के साहेबगंज जिले में छापेमारी कर लूट में शामिल मोटरसाइकिल सहित […]
कटिहार : शहर के दौलतराम चौक पर अवस्थित राधेश्याम सोनी के ज्वेलर्स दुकान में 10 जून को हुए आभूषण लूट मामले में एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने झारखंड के साहेबगंज जिले में छापेमारी कर लूट में शामिल मोटरसाइकिल सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने बताया कि मोती चौधरी लूट की वारदात में शामिल नहीं था. लेकिन उसने अपराधियों को लूट की घटना को अंजाम देने में संसाधन मुहैया कराया था. इसके बदले अपराधियों ने लूट वारदात को सफलता पूर्वक अंजाम देने के बाद साहेबगंज पहुंच कर मोती चौधरी को दस हजार रुपये भी दिये थे.
झारखंड के साहेबगंज से पकड़ाया : राधेश्याम सोनी की दुकान में नौ अपराधियों ने हथियार के बल पर 1.50 करोड़ की लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में कटिहार पुलिस ने झारखंड के साहेबगंज जिला से एक अपराधी को रविवार को गिरफ्तार किया. घटना के बाबत एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने सोमवार को नगर थाना में
अपराधियों को संसाधन…
प्रेस वार्ता कर बताया कि एएसपी सह एसडीपीओ लाल बाबू यादव के नेतृत्व में गठित आधा दर्जन पुलिस पदाधिकारी व जवान की टीम ने रविवार की रात झारखंड के साहेबगंज में छापेमारी कर अपराधी मोती चौधरी पिता शंकर चौधरी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके घर से लूट में उपयोग की गयी मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पुलिस ने मोटरसाइकिल जब्त कर व आरोपी को गिरफ्तार कर कटिहार लाया. पूछताछ के दौरान आरोपी मोती ने स्वीकार किया कि वह अपनी बाइक चतुरी चौधरी को दस हजार रुपये में दी थी. चतुरी ने घटना को अंजाम देकर उसकी मोटरसाइकिल लौटाते हुए उसे दस हजार रुपये भी दिये.
चतुरी की निशानदेही पर पकड़ाया मोती : एसपी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मोती चौधरी पेशे से एक नाविक है. उसने होंडा मोटरसाइकिल खरीदी थी. उक्त मोटरसाइकिल को वह अपराधियों को किराये पर दिया करता था. अपराधी उक्त मोटरसाइकिल से लूट की घटना को अंजाम देकर मोटरसाइकिल के किराये के रूप में उसे अच्छी खासी रकम देते थे. एसपी श्री
जैन ने बताया कि कटिहार पुलिस के हत्थे चढ़ा लूटकांड में शामिल एक अपराधी चतुरी चौधरी ने मोती से संपर्क कर उससे लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए किराये पर मोटरसाइकिल ली थी. चतुरी ने उस मोटरसाइकिल का उपयोग राधेश्याम सोनी के यहां लूट की वारदात को अंजाम देने में उपयोग किया था.
एसपी ने कहा कि चतुरी के निशानदेही पर ही मोती चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लूट में उपयोग होने वाली मोटरसाइकिल बरामद की है. घटना की सूचना मिलते ही आभूषण कारोबारी राधेश्याम सोनी का पुत्र पवन सोनी व प्रकाश सोनी नगर थाना पहुंचा. जहां एसपी ने जब्त मोटरसाइकिल को उन्हें दिखाया.
आभूषण कारोबारी ने मोटरसाइकिल देखते ही बाइक की पहचान कर ली.
लूट में शामिल अपराधी को दी थी अपनी बाइक
भाड़ा के रूप में वसूले थे दस हजार रुपये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement