21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरगरमी बढ़ी, दावेदार बना रहे रणनीति

27 जून को होगा चुनाव कटिहार : नगर निगम के मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद (मेयर व डिप्टी मेयर) के चुनाव की तिथि की घोषणा के साथ ही निगम क्षेत्र में सरगरमी तेज हो गयी है. मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद के दावेदार के द्वारा वार्ड पार्षदों को अपने पक्ष में करने की […]

27 जून को होगा चुनाव

कटिहार : नगर निगम के मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद (मेयर व डिप्टी मेयर) के चुनाव की तिथि की घोषणा के साथ ही निगम क्षेत्र में सरगरमी तेज हो गयी है. मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद के दावेदार के द्वारा वार्ड पार्षदों को अपने पक्ष में करने की गोलबंदी शुरू हो गयी है. उल्लेखनीय है कि राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने 27 जून को नगर निगम के मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद के चुनाव कराने का निर्देश दिया है.
चुनाव कराने के लिए जिला पदाधिकारी को प्राधिकृत किया गया है. आयोग से निर्देश प्राप्त होने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ललन जी ने नगर निगम के मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. डीएम ने सभी नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों को 27 जून को 11.00 बजे पूर्वाह्न में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में पहुंचने संबंधी आमंत्रण भेजा है. इस दिन सबसे पहले नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों को शपथ दिलायी जायेगी. उसके बाद मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद का चुनाव कराया जायेगा.
पार्षदों के संपर्क में सियासी िदग्गज
की जा रही पेशकश
मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद के दावेदारों ने अपनी-अपनी रणनीति के तहत वार्ड पार्षद को रिझाने का काम शुरू कर दिया है. खासकर मुख्य पार्षद पद के दावेदार ने पूरी रणनीति के साथ वार्ड पार्षदों को गोलबंद करने में जुटे हैं. शहर के विभिन्न चौक चौराहा व गली मोहल्लों में हो रही चर्चाओं पर भरोसा करें
तो मुख्य पार्षद के दावेदार अपने पक्ष में वार्ड पार्षद को करने के लिए मोटी रकम की पेशकश कर चुके हैं. माना जा रहा है कि पांच से दस लाख रुपये तक की बोली लगायी जा चुकी है. साथ ही चार चक्का वाहन की भी पेशकश दावेदारों के द्वारा की जा रही है. निवर्तमान मेयर विजय सिंह फिलहाल प्रबल दावेदार के रूप में सामने हैं. वहीं वार्ड संख्या 28 से पहली बार वार्ड पार्षद बने किशन बजाज उर्फ बुल्ली बजाज भी मुख्य पार्षद के लिए दावेदार माने जा रहे हैं.
सियासी दिग्गज भी लगा रहे दिमाग
मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद के चुनाव को लेकर स्थानीय सियासी दिग्गज भी भीतर ही भीतर दिमाग लगा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो खासकर स्थानीय विधायक तार किशोर प्रसाद, पूर्व मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो व विधान पार्षद अशोक अग्रवाल की कोशिश है कि उनके चहेते ही मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद बनें. इसके लिए ये सियासी दिग्गज कई वार्ड पार्षदों के संपर्क में भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें