21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज होगा सोशल ऑडिट

खानापूर्ति . आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए िमला है दो माह का पोषाहार आंगनबाड़ी केंद्रों का हर वर्ष 20 जून व 20 दिसंबर को सोशल ऑडिट होता है. लेिकन इस वर्ष 20 जून की जगह 21 जून को सोशल ऑडिट होगा. मालूम हो कि वर्ष 2016 के लिए अब तक मात्र दो माह का ही पोषाहार […]

खानापूर्ति . आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए िमला है दो माह का पोषाहार

आंगनबाड़ी केंद्रों का हर वर्ष 20 जून व 20 दिसंबर को सोशल ऑडिट होता है. लेिकन इस वर्ष 20 जून की जगह 21 जून को सोशल ऑडिट होगा. मालूम हो कि वर्ष 2016 के लिए अब तक मात्र दो माह का ही पोषाहार िमला है.
कटिहार : जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का सोशल ऑडिट मंगलवार को होगा. समाज कल्याण विभाग अंतर्गत समेकित बाल विकास सेवायें (आइसीडीएस) कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलने वाली सेवाओं का सोशल ऑडिट सामाजिक अंकेक्षण समिति के द्वारा किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि हर वर्ष 20 जून व 20 दिसंबर को आंगनबाड़ी केंद्रों का सोशन ऑडिट कराया जाता है. लेकिन इस बार बीस जून के बजाय 21 जून को सोशल ऑडिट कराने का आदेश विभाग ने दिया है. माना जा रहा है कि मंगलवार को होने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों का सोशल ऑडिट महज खानापूर्ति ही होगी.
दरअसल, वर्ष 2016 में अब तक मात्र दो महीने का ही पोषाहार मिला है. जबकि इस वर्ष चार माह का पोषाहार नहीं मिलने से लाभुकों में एक तरफ आक्रोश है तो वहीं मंगलवार को होने वाले सोशल ऑडिट भी महज खानापूर्ति साबित हो सकती है. दूसरी तरफ सोशल ऑडिट को लेकर स्थानीय स्तर पर किसी तरह का प्रचार प्रसार नहीं किया गया है. उल्लेखनीय है कि कटिहार जिले में 2705 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है.
इन बिंदुओं का होगा सोशल ऑडिट
आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में नियमितता, बच्चों की उपस्थिति की समीक्षा, पूरक पोषाहार आपूर्ति की समीक्षा, बच्चों के टीकाकरण व पोषण, कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों की स्थिति, विद्यालय पूर्व शिक्षा की क्रियाशीलता, बाल कुपोषण मुक्त बिहार से संबंधित सामग्री व उसकी उपयोगिता, आंगनबाड़ी केंद्रों में नियमों के आलोक में उपलब्ध सुविधा यथा आधारभूत संरचना, स्व्च्छ पेयजल, शौचालय, खेलने की जगह, स्कूल पूर्व शिक्षा किट्स, मेडिसीन किट्स, खाना बनाने की व्यवस्था आदि की समीक्षा सोशल ऑडिट के तहत होगी.
नहीं हुआ है प्रचार-प्रसार
मंगलवार को होने वाले सोशल ऑडिट को लेकर स्थानीय स्तर पर किसी तरह का प्रचार प्रसार नहीं किया गया है. सोमवार को एक दर्जन से अधिक वार्ड सदस्यों ने बताया कि सोशल ऑडिट के बारे में उन्हें अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है. प्रचार प्रसार नहीं होने की स्थिति में माना जा रहा है कि पूर्व की भांति इस बार भी सोशल ऑडिट महज खानापूर्ति बन कर रह जायेगी.
कहते हैं डीपीओ
आईसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अजीत कुमार मंडल ने इस संदर्भ में बताया कि मंगलवार को जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में सोशल ऑडिट कराया जायेगा. सीडीपीओ, एलएस व सेविका को सोशल ऑडिट को प्रभावी तरीके से कराने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.
आईसीडीएस के द्वारा गठित सामाजिक अंकेक्षण समिति के अध्यक्ष वार्ड सदस्य या वार्ड आयुक्त होते हैं. जबकि समिति में पंचायत सचिव अथवा विकास मित्र, दो लाभार्थी महिला, आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम, स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधि, समुदाय के प्रतिनिधि, किशोरी, अनुसूचित जाति, जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग अथवा पिछड़ा वर्ग से दो प्रतिनिधि व महिला पर्यवेक्षिका सदस्य मनोनित किये गये हैं. आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका इस समिति के संयोजक बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें