21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद रहा बाजार, कड़ोरों का कारोबार प्रभावित

आभूषण दुकान से 1.50 करोड़ लूट का मामला व्यवसायियों व जनप्रतिनिधियों ने शहीद चौक को किया जाम कटिहार : शहर के दौलत राम चौक स्थित राधेश्याम सोनी ज्वेलर्स की दुकान में लूटकांड में पुलिस की विफलता से आक्रोशित होकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व नेताद्वय ने शनिवार को […]

आभूषण दुकान से 1.50 करोड़ लूट का मामला

व्यवसायियों व जनप्रतिनिधियों ने शहीद चौक को किया जाम
कटिहार : शहर के दौलत राम चौक स्थित राधेश्याम सोनी ज्वेलर्स की दुकान में लूटकांड में पुलिस की विफलता से आक्रोशित होकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व नेताद्वय ने शनिवार को बाजार बंद कराया. शहर के शहीद चौक पर जनप्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन विरोधी नारेबाजी करते हुए मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. पुलिस प्रशासन के विरुद्ध कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकान को स्वत: ही बंद कर दिया.
वहीं कुछ दुकानदार आंदोलन को देख कर अपनी दुकान बंद करने को बेबस हुए. बाजार बंद को लेकर शहरी क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. शहीद चौक पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. इसके अलावा एसपी के निर्देश पर शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर भी पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल मुस्तैद थे. हालांकि बाजार बंद के दौरान व्यवसायी वर्ग सहित सभी दलों के जनप्रतिनिधियों व उनके कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से बाजार बंद कराया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को चैंबर
के आह्वान
बंद रहा बाजार…
पर विधायक तारकिशोर प्रसाद, पूर्व मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो, पूर्व लोजपा नेता समरेंद्र कुणाल सहित अन्य नेताद्वय अपने-अपने कार्यकर्ताओं के साथ शहीद चौक पर पहुंचे. इधर पीड़ित व्यवसायी राधेश्याम सोनी के पुत्र पवन सोनी, प्रकाश सोनी, नाॅर्थ इस्टर्न चेंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष गोपी तंबाकुवाला,
सचिव सहित पूर्व चैंबर अध्यक्ष विमल सिंह बेगानी, विश्वनाथ मुकिम, अनिल चमरिया सहित अन्य लोगों ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए शहीद चौक को चारों ओर से जाम कर दिया. ओवरब्रिज मार्ग को भी पूरी तरह से अवरूद्ध कर दिया गया. जनप्रतिनिधि एक दूसरे का हाथ पकड़ कर शहरी क्षेत्र के सभी मार्ग को अवरुद्ध कर दिये. घंटों यातायात बाधित रहा. शहीद चौक पूरी तरह से जाम दिखा. आभूषण दुकान, कपड़ा बाजार बंद रहने के कारण कराड़ों का कारोबार शनिवार को ठप रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें