हाल. मॉनसून की पहली बारिश ने खोली नगर निगम की पोल
Advertisement
जलजमाव से बढ़ी परेशानी
हाल. मॉनसून की पहली बारिश ने खोली नगर निगम की पोल कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मॉनसून की पहली बारिस ने लोगों को गरमी से राहत दी है. मॉनसून की पहली बारिश ने शनिवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के समक्ष थोड़ी मुश्किलें पैदा भी की. रुक-रुक कर हो […]
कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मॉनसून की पहली बारिस ने लोगों को गरमी से राहत दी है. मॉनसून की पहली बारिश ने शनिवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के समक्ष थोड़ी मुश्किलें पैदा भी की. रुक-रुक कर हो रही मूसलधार बारिश से खासकर शहरवासी परेशान रहे. इस बारिश ने नगर निगम प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है. छोटे-बड़े नालों की बरसात पूर्व साफ-सफाई का दावा खोखला साबित हुआ है.
शहर के कई मुख्य पथ में जलजमाव की वजह से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. खासकर पानी टंकी चौक, एमजी रोड़, गर्ल्स स्कूल रोड़, न्यू मार्केट, मंगल बाजार आदि कई पथों पर जलजमाव की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
नाला व सड़क का फर्क मिट गया
शहर के कल्याण चौक से सत्संग मंदिर बैंगना होते हुए डंडखोरा-सोनेली तक जाने वाली मुख्य पथ के गांधीनगर-बैंगना के पास सड़क के जर्जर होने व नाला के समुचित व्यवस्था नहीं होने से हल्की बारिश में जलजमाव हो जाता है. मॉनसून की बारिश होने से इस जगह पर स्थिति और भी गंभीर हो गयी है. नाला व सड़क का फर्क मिट गया है. स्थानीय लोगों को जलजमाव की वजह से आवाजाही में भीषण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ इस पथ से गुजरने वाले छोटे-बड़े वाहनों को भी जलजमाव की वजह से परेशानी झेलनी पड़ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement