21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोपहर बाद मिली मुक्ति

दुर्दशा. जीआरपी चौक व ओवरब्रीज के बीच लगा महाजाम जीआरपी चौक से ओवरब्रिज तक सड़क निर्माण का कार्य रात से ही चल रहा था. यह काम सुबह तक समाप्त कर देना था, ताकि आवागमन की समस्या उत्पन्न नहीं हो. पर, सड़क निर्माण कार्य दिन में भी चलता रहा. परिणाम स्वरूप जीआरपी चौक से ओवरब्रिज तक […]

दुर्दशा. जीआरपी चौक व ओवरब्रीज के बीच लगा महाजाम

जीआरपी चौक से ओवरब्रिज तक सड़क निर्माण का कार्य रात से ही चल रहा था. यह काम सुबह तक समाप्त कर देना था, ताकि आवागमन की समस्या उत्पन्न नहीं हो. पर, सड़क निर्माण कार्य दिन में भी चलता रहा. परिणाम स्वरूप जीआरपी चौक से ओवरब्रिज तक महाजाम की स्थिति बन गयी.
कटिहार : शहर के ओवरब्रिज पर गुरुवार की सुबह करीब 10.30 बजे जाम लग गया. इससे सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन जाम में फंस गये. जाम की स्थिति घंटों तक बनी रही. इससे लोगों को आवागमन में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ा. यह स्थिति दोपहर तक बनी रही. दरअसल जीआरपी चौक से ओवरब्रिज तक सड़क निर्माण का कार्य रात से ही चल रहा था. यह काम सुबह तक समाप्त कर देना था, ताकि आवागमन की समस्या उत्पन्न नहीं हो.
पर, सड़क निर्माण कार्य दिन में भी चलता रहा. परिणाम स्वरूप जीआरपी चौक से ओवरब्रिज तक महाजाम की स्थिति बन गयी. जाम को हटाने के लिए एक भी ट्रैफिक पुलिस मौके पर मौजूद नहीं था. इसके कारण वाहन चालक खुद से जाम से जूझते हुए किसी तरह वहां से निकल रहे थे. जाम की मुख्य वजह सड़क निर्माण की सामग्री लेकर बड़े हाइवा के ओवर ब्रिज पर घुस आने एवं सड़क निर्माण में लगाये गये गये बड़े-बड़े मशीन के कारण हुई. इससे लोग घंटों जाम में फंस कर परेशान होते रहे.
रास्ता बदल कर चलने को मजबूर हुए लोग
जीआरपी चौक से ओवरब्रिज तक जाम लगने की वजह से राहगीर व वाहन चालक रास्ता बदल कर चलने को मजबूर हुए. सैकड़ों वाहन जाम टूटने की आशा लिए घंटों तक जाम में फंसे रहे. हालत यह थी कि लोगों को जाम में फंसने के बाद हिलने डुलने तक की जगह तक नहीं बची थी. बड़े वाहनों के वहां रहने से दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई थी. जाम की वजह से लोग ऑटो छोड़कर पैदल ही शहीद चौक तक जाने को विवश हुए. इससे सामान व बच्चों के साथ यात्रा कर रहे लोगों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ा.
जुलूस में शामिल बाइक सवार भी जाम में फंसे
नगर निगम चुनाव को लेकर हुए वोटों की गिनती में जीते उम्मीदवार व उनके समर्थकों द्वारा शहर में बाइक जुलूस निकाला गया था. ओवरब्रिज पर घंटों लगे जाम की वजह से जुलूस में शामिल बाइक सवार घंटों तक जाम में फंसने को विवश हो गये. इस दौरान और ज्यादा लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालत यह हो गयी थी कि वाहन दौड़ नहीं रहे थे, बल्कि रेंग रहे थे. हालांकि दोपहर बाद ही जाम की समस्या से लोगों को मुक्ति मिली. तब जाकर आवागमन सामान्य हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें