निगम चुनाव . मतगणना आज, प्रशासनिक तैयारियां पूरी
Advertisement
विजय जुलूस निकालने पर रोक
निगम चुनाव . मतगणना आज, प्रशासनिक तैयारियां पूरी नगर निगम चुनाव के लिए गुरुवार को होने वाली मतगणना के तुरंत बाद विजयी प्रत्याशी द्वारा विजय जुलूस निकालने पर रोक लगायी गयी है. डीएम ललन जी व एसपी डाॅ एसएम जैन द्वारा जारी आदेश में एसडीओ व एसडीपीओ को इस संदर्भ में विधि-व्यवस्था बनाये रखने का […]
नगर निगम चुनाव के लिए गुरुवार को होने वाली मतगणना के तुरंत बाद विजयी प्रत्याशी द्वारा विजय जुलूस निकालने पर रोक लगायी गयी है. डीएम ललन जी व एसपी डाॅ एसएम जैन द्वारा जारी आदेश में एसडीओ व एसडीपीओ को इस संदर्भ में विधि-व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया गया है. आदर्श आचार संहिता का किसी के द्वारा उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई करें.
कटिहार : नगर निगम के वार्ड पार्षद के लिए मंगलवार को हुए चुनाव के बाद निगम क्षेत्र के 44 वार्डो में जीत हार को लेकर प्रत्याशी व उनके समर्थकों के बीच चर्चा का दौर जारी है. इस बीच गुरुवार को शहर के तीनगछिया स्थित बाजार समिति में होने वाली मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. स्वच्छ, शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतगणना संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था किया है.
साथ ही बैरिकेडिंग भी की गयी है. मुख्य द्वार सहित अन्य प्रवेश स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है. मतगणना गुरुवार की सुबह आठ बजे से शुरू होगी. संभावना जतायी जा रही है कि दोपहर बारह बजे तक अधिकांश वार्ड का परिणाम घोषित हो जायेगा.
दूसरी तरफ मतगणना का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे प्रत्याशी व उनके समर्थकों की बेचैनी बढ़ती जा रही है. हालांकि मंगलवार को मतदान समाप्ति के बाद ही प्रत्याशी व उनके समर्थक जीत हार के आकलन में जुट गये हैं.
मतगणना केंद्र के आसपास निषेधाज्ञा लागू : मतगणना को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर मतगणना केंद्र तथा उसके 100 मीटर के परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष नारायण ने निषेधाज्ञा लागू की है. निषेधाज्ञा के तहत 100 मीटर के दायरे में अनावश्यक मजमा नहीं लगाया जायेगा. साथ ही लाठी डंडा सहित अन्य आग्नेयास्त्र की आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी. एसडीओ ने लोगों से निषेधाज्ञा का अनुपालन करने की अपील की है.
जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित : मतगणना के दिन यानी गुरुवार को नगर थाना में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष के लिये दूरभाष संख्या 06452-242202 कार्यरत रहेगा. नियंत्रण कक्ष में कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल नागेश्वर प्रसाद को वरीय अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है. इसकी सहायता के लिए जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी मनोज कुमार चौधरी को लगाया गया है. दूसरी तरफ गश्ती दल भी गठित किया गया है.
पूजा पाठ की भी है तैयारी : गुरुवार की सवेरे आठ बजे मतगणना शुरू होगी. ऐसे में निगम क्षेत्र के प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से मतगणना केंद्र जाने की तैयारी किये हैं. कई ऐसे प्रत्याशी भी हैं, जो अपनी जीत सुनिश्चित मान कर रंग अबीर गुलाल का भंडारण भी कर लिये हैं. वहीं ऐसे प्रत्याशियों ने मंदिर व अन्य पूजा स्थलों पर पूजा अर्चना कर मतगणना केंद्र जाने की तैयारी की है. समर्थकों ने बताया कि जीत होने के बाद जश्न मनाने के लिए कई तरह से तैयारी की गयी है.
सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता प्रबंध
निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतगणना संपन्न कराने के उद्देश्य से डीएम ललन जी के द्वारा विधि-व्यवस्था को लेकर संयुक्त आदेश जारी किया गया है. दूसरी तरफ मुख्य सड़कों व मतगणना केंद्र के अन्य जगहों पर बैरिकेडिंग की गयी है. अनाधिकृत रूप से लोगों के मतगणना केंद्र में प्रवेश को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है. हर प्रमुख स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षाबलो की तैनाती की गयी है. साथ ही मतगणना को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मार्गदर्शिका के आलोक में डीएम ने मतगणना में लगाये गये अधिकारियों व कर्मियों को कई तरह के निर्देश दिये हैं.
मीडिया को मतगणना की मिलेगी जानकारी
डीएम द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मतगणना केंद्र स्थल पर मीडिया के लिए बैठने की व्यवस्था की गयी है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी राम सेवक महतो व नगर थाना के सअनि अवध किशोर सिंह की प्रतिनियुक्ति इस अवसर पर की गयी है. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वह पत्रकारों को बारी-बारी से अपने पर्यवेक्षण में मतगणना हॉल का भ्रमण करायेंगे. डीपीआरओ सह मीडिया कोषांग के प्रभारी अपने पर्यवेक्षण में मीडिया कर्मियों के लिए जरूरी व्यवस्था करेंगे.
प्रत्याशियों की करवट बदलते कटी रात
गुरुवार को होने वाली मतगणना को लेकर प्रत्याशियों व उनके खास समर्थकों की बेचैनी बुधवार को भी रही. बुधवार की रात प्रत्याशियों व उनके खास समर्थकों की रात करवट बदलते हुए गुजरी. हालांकि मंगलवार को हुए मतदान के बाद से ही प्रत्याशियों व उनके समर्थक जीत हार को लेकर आकलन करने में जुटे रहे. उल्लेखनीय है कि नगर निगम क्षेत्र के 45 वार्ड में से एक वार्ड 17 में निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद 44 वार्ड के लिए मतदान कराया गया था. इन 44 वार्ड में चुनावी मैदान में डटे 279 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला गुरुवार को होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement