कटिहार : नगर निगम चुनाव के लिए गुरुवार को होने वाली मतगणना के तुरंत बाद विजयी प्रत्याशी द्वारा विजय जुलूस निकालने पर रोक लगायी गयी है. डीएम ललन जी व एसपी डाॅ एसएम जैन द्वारा जारी संयुक्त आदेश में एसडीओ व एसडीपीओ को इस संदर्भ में विधि-व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया गया है. डीएम व एसपी द्वारा एसडीओ व एसडीपीओ को निर्देश देते हुए कहा गया है कि आम तौर पर चुनाव परिणाम घोषित होने के पश्चात विजयी पक्ष जुलूस के रूप में क्षेत्र भ्रमण करते हैं. इसमें विपक्षीगण के साथ उनके टकराव की स्थिति बनने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
आदर्श आचार संहिता के प्रभाव में रहने की वजह से जुलूस आदि के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग का स्पष्ट निर्देश प्राप्त है. उन्होंने आयोग के निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. साथ ही यह भी कहा है कि आदर्श आचार संहिता का किसी के द्वारा उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करें.