21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

कटिहार : लायंस क्लब कटिहार की ओर से सिरसा स्थित निर्माणाधीन लता वाधवानी लायंस सेवा सदन में महिला स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन विधायक तारकिशोर प्रसाद, संस्था के अध्यक्ष लायन निरंजन कुमार, सचिव लायन संतोष गुप्ता तथा डॉ रंजना झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. विधायक श्री […]

कटिहार : लायंस क्लब कटिहार की ओर से सिरसा स्थित निर्माणाधीन लता वाधवानी लायंस सेवा सदन में महिला स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन विधायक तारकिशोर प्रसाद, संस्था के अध्यक्ष लायन निरंजन कुमार, सचिव लायन संतोष गुप्ता तथा डॉ रंजना झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.

विधायक श्री प्रसाद ने लायंस क्लब द्वारा किये जा रहे सामजिक कार्यों की प्रसंशा की एवं कहा कि कटिहार में किसी भी आपदा विपदा हो या स्वस्थ्य के क्षेत्र में कोई भी कार्य हो लायंस क्लब हमेशा से अग्रणी भूमिका निभाती रही है. अध्यक्ष लायन निरंजन ने कहा कि शिविर में कटिहार के सुप्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ डॉ रंजना झा, डॉ आशुतोष झा एवं उनके सहयोगी के द्वारा 220 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी एवं निःशुल्क दवाई का वितरण भी किया गया.

सचिव लायन संतोष गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि लायंस क्लब के निर्माधाधीन भवन में यह पहला शिविर है और प्रत्येक माह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि लायंस क्लब प्रत्येक वर्ष मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन करती है. अगले माह बच्चों के स्वास्थ्य जांच हेतु एक मेगा शिविर लगाया जायेगा. उन्होंने डॉ रंजना झा एवं डॉ आशुतोष झा को अपनी सेवा देने के लिए पूरे संस्था की ओर से साधुवाद दिया. चिकित्सक डॉ रंजना झा ने महिलाओं को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही एवं कहा कि स्त्री संबंधित किसी भी प्रकार की बीमारी के शक होने पर तुरंत डॉ से संपर्क करने की सलाह दी. मौके पर पूर्व अध्यक्ष लायन अरविंद पटेल, पूर्व अध्यक्ष लायन अनिल चमरिया, लायन तेज कुमार अग्रवाल, लायन देवराज शर्मा, राज कुमार जायसवाल, अमल कुमार, राज कुमार अग्रवाल, मनोज गुप्ता, काजल देवी, लक्ष्मी गुप्ता, राखी अग्रवाल, अवंतिका परमार, विनय परमार, सुबोल साहा रॉय, विनोद अग्रवाल, भोला नाथ मंडल, सुनील पोद्दार, मनोज महासेठ, जॉय भट्टाचार्य, संजय कटारुका, दिलीप केजरीवाल दीपक टंडन, अरुण किठानिया आदि ने अपनी सक्रिय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें