कटिहार : अररिया जिले के रामपुर मोहनपुर निवासी वृद्ध महिला की मौत इलाज के क्रम में कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरुवार को हो गयी. मृत वृद्धा के परिजन का बयान मुफस्सिल पुलिस दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
शंभूला (70) पति शब्बीर के दामाद मुस्ताक व शहाबुद्दीन के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. बुधवार को मुस्ताक को शहाबुद्दीन व बहारूद्दीन पिता लियाकत पीट रहे थे. अपने दामाद को पिटते देख शंभूला उसे बचाने गयी, तो आरोपियों ने वृद्ध महिला पर ही धारदार हथियार से प्रहार कर दिया. इसमें शंभूला गंभीर रूप से घायल हो गयी. इसके बाद परिजन बुधवार को शंभूला को कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाये, जहां गुरुवार को महिला ने दम तोड़ दिया. घटना बाबत मुफस्सिल थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने कहा कि परिजन का बयान दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.