आजमनगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित करोड़ों की लागत से बनकर खड़े जलमीनार को पीएचइडी ने बनने के बाद भुला दिया है. इस पानी टंकी से लोगों को किसी तरह का कोई लाभ नहीं मिल रहा है. हालांकि पानी टंकी चालू करने के नाम पर कई नेताओं ने अपनी सियासत जरूर चमकायी.
मुख्यालय में विशाल जलमीनार बीते कुछ वर्ष पूर्व बनकर तैयार हुआ, लेकिन दुर्भाग्य की बात यह रही कि जलमीनार से प्रखंड वासियों को आज तक एक भी बूंद पानी नसीब नहीं हो सका है. आमलोगों तक पानी पहुंचाने के लिए जो पाइप बिछायी गयी थी, वह भी हाथी दांत साबित हो रहा है. लोगों का कहना है कि सरकार ने इतने रुपये खर्च कर दिये, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से लोगों को इसका लाभ नहीं मिला.