कटिहार : बाल सुरक्षा व बाल संरक्षण के मुद्दे पर शनिवार को स्थानीय होटल में यूनिसेफ एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के सहयोग से जिला स्तरीय युवा समन्वयकों (लड़कियों) के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भूमिका विहार के तत्वावधान में कार्यक्रम का उद्घाटन जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रवि शंकर तिवारी ने किया. मौके पर श्री तिवारी ने बाल संरक्षण के संदर्भ में कहा कि बच्चों को अधिकार उपलब्ध कराना सबका दायित्व है.
उन्होने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ बाल अधिकार समझौता पत्र के आलोक में बच्चों को मिले अधिकारों की पूरी रक्षा होनी चाहिये. खासकर बच्चों के जीने का अधिकार, सुरक्षा, विकास व सहभागिता का अधिकार निश्चित रूप से मिलना चाहिये. उन्होने जिले के सभी सोलह प्रखंडो से पहुंची बालिकाओं को बच्चों से जुड़े अधिकारो को लेकर सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में जानकारी दी. प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुये अभिलाषा परिवार स्वयं सेवी संस्थान के सचिव राजेश कुमार सिंह ने समेकित बाल संरक्षण योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला.
मौके पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी मनोज चौधरी ने बच्चों के अधिकारों से जुड़े कानूनों का जिक्र करते हुये बाल श्रम, बाल विवाह आदि की रोकथाम पर बल दिया. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष तीरथ दौलानी ने किशोर न्याय अधिनियम 2015, बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड के बारे में विस्तार से बताया.
इस अवसर पर संस्था के भगवान जी पाठक ने चाइल्ड लाइन, बाल गृह, दत्तक ग्रहण संस्थान आदि के बारे में जानकारी दी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में 50 बालिकाओं ने हिस्सा लिया. संस्था के संतोष कुमार सिंह ने यूवा नेतृत्व पर प्रकाश डालते हुये धन्यवाद ज्ञापन किया.