सर्तकता दिवस को लेकर चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान
कटिहार : केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु के निर्देश पर केंद्र में भाजपा सरकार के दो वर्ष पूरे होने को लेकर देश भर के 70 रेलवे मंडल में रेल हमसफर सप्ताह मनाया जा रहा है.
रेल हमसफर सप्ताह के चौथे दिन को रेलवे अधिकारियों ने सतर्कता दिवस के रूप में मनाया. डीआरएम कटिहार उमाशंकर प्रसाद यादव के निर्देश पर कटिहार रेल मंडल में सतर्कता दिवस को लेकर सुबह से ही कटिहार प्लेटफाॅर्म सहित कटिहार रेल मंडल के अन्य प्रमुख प्लेटफाॅर्म पर चेकिंग अभियान चलाया गया. टिकट चेकिंग के दौरान तकरीबन एक दर्जन ट्रेनों से 170 लोगों को बिना टिकट पकड़ा गया. इन यात्रियों से रेलवे अधिकारियों व टीटीइ ने जुर्माना वसूला. कई रेल यात्रियों को जुर्माना नहीं भरने के कारण उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
इस अभियान की खासियत यह थी कि इसमें रेलवे अधिकारी, टीटीइ सहित कामर्शियल, मैकेनिकल सहित रेलवे के अन्य विभाग के कर्मी भी इस टिकट चेकिंग अभियान में शामिल किये गये थे. सीनियर डीसीएम पवन कुमार के नेतृत्व में सुबह छह बजे से ही ट्रेनों में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. एक दर्जन से भी अधिक पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों में सीनियर डीसीएम, सीनियर डीपीओ मनोज कुमार, एसीएमओ बीबी गिरी सहित रेलवे के अन्य विभाग के कर्मियों के सहयोग से टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया.
ट्रेनों के समयानुसार चलने पर भी िदया ध्यान : रेल हमसफर सप्ताह के चौथे दिन सतर्कता दिवस के साथ ही ट्रेनों का समयानुसार परिचालन हो, इसपर भी अधिकारियों की विशेष नजर थी. सर्तकता दिवस के मौके पर डीआरएम के निर्देश पर सभी ट्रेनों को समय पर परिचालन हुआ. रेलवे अधिकारी प्रयासरत थे कि किसी भी ट्रेन का परिचालन विलंब से न हो.