कटिहार : बिजली की आंखमिचौनी से जहां पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त है, वहीं विद्युत विभाग की लापरवाही का खामियाजा भी आमजनों को ही उठाना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है हसनगंज प्रखंड के भतुरिया गांव से. खेत में लटकते तार की चपेट में आ जाने से मनोज महतो बुरी तरह से झुलस गये. उन्हें आनन फानन में सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने भागलपुर मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल रेफर कर दिया.
बता दें कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण पिछले कई दिनों लटक रहा तार लोगों की जान का दुश्मन बना हुआ है. स्थानीय लोगों द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी विभागीय पदाधिकारी मामले को संज्ञान में नहीं ले रहे. जिस वजह से यह हादसा हुआ. वहीं इस मामले को लेकर स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद ने पत्र प्रेषित कर विद्युत विभाग के आलाधिकारियों को सख्त लहजे में ग्रामीण क्षेत्र में मौजूद तार को बदलने और सुरक्षित ऊंचाई पर रखने के साथ साथ घायल मनोज महतो को पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है.