हादसा . मनिहारी में नाव डूबने के बाद मच गया कोहराम, डीएम-एसपी मौके पर पहुंचे
Advertisement
नाव पर क्षमता से अधिक लोग थे सवार
हादसा . मनिहारी में नाव डूबने के बाद मच गया कोहराम, डीएम-एसपी मौके पर पहुंचे मनिहारी : गंगा नदी में नाव डूबने की घटना के बाद लापता हुए लोगों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. हालांकि प्रशासन की ओर से गायब हुए लोगों की खोजबीन की जा रही है. लेकिन गायब हुए किसी भी […]
मनिहारी : गंगा नदी में नाव डूबने की घटना के बाद लापता हुए लोगों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. हालांकि प्रशासन की ओर से गायब हुए लोगों की खोजबीन की जा रही है. लेकिन गायब हुए किसी भी व्यक्ति का पता नहीं चला है. पानी काफी ज्यादा होने एवं रात होने की वजह से खोजबीन में बाधा उत्पन्न हो रही है. इस बीच डीएम ललन जी व एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन सहित अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं.
इस घटना के बाद प्रशासन पर भी कई सवाल उठ खड़े हुए हैं. गौरतलब हो कि मनिहारी गंगा घाट पर बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से नाव का परिचालन होता है. नाव पर क्षमता से अधिक लोगों को बैठाकर लाने ले जाने का काम बेरोकटोक होता है. इस दिशा में पुलिस, प्रशासन एवं परिवाहन विभाग की ओर से कभी कोई कार्रवाई नहीं होती है.
घटना के बाद लोगों को व्यापक आक्रोश है. गौरतलब हो कि मनिहारी व बैजनाथपुर दियरा के बीच गंगा नदी गुजरती है. मनिहारी प्रखंड के विभिन्न गांवों के लोगों का खेती बाड़ी बैजनाथपुर दियरा में हैं. वहां लोगों को आने-जाने का एक मात्र सहारा नाव ही है. किसान प्रतिदिन नाव से बैजनाथपुर दियरा जाते हैं और शाम में खेती का सारा काम कर के अपने घर को वापस लौटते हैं. गुरूवार को भी करीब 30 किसान नाव पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे.
क्षमता से अधिक लोगों के सवार हो जाने की वजह से नाव खुलने से पहले ही डगमग कर रहा था. नाविक बार-बार कह भी रहा था कि नाव पर अधिक लोग आज सवार हो गये हैं. इतने लोगों को लेकर जाना संभव नहीं है. लेकिन शाम होने की वजह से लोग जल्दी घर पहुंचने के फिराक में कोई भी नाव से उतरने को तैयार नहीं था. इस दौरान नाविक भी कुछ पैसे के लोभ में नाव लेकर चल पड़ा. जैसे ही नाव बीच गंगा में गयी नाव डगमाने के साथ एका-एक नाव डूब गयी.
घटना के समय को बयां करते हुए एक किसान ने बताया कि उस समय वहां अफरा-तफरी मच गयी. लोगों को कुछ समझ में ही नहीं आ रहा था कि यह क्या होगा. सभी अपनी जान बचाने के लिए गंगा में कूदने लगे. इस दौरान कई लोग तैरकर बाहर निकल गये लेकिन करीब आधा दर्जन लोग ऐसे भी रहे जो गंगा की धार में बहकर आगे निकल गये. घटना शाम में होने की वजह से उनका कोई अता पता भी नहीं चल पाया कि वे तैर कर दूसरे जगह निकले या गंगा के तेज धार में बहकर दूर चले गये. घटना की खबर मिलते ही मनिहारी सहित आसपास के लोग गंगा तट पर पहुचे.
जहां लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी. सभी घटना पर अफोस जाहीर कर रहे थे. लोगों का कहना था कि यहां के लोगों की खेती बाड़ी बैजनाथपुर सहित दूसरे दियरा में है. वहां खेती करने के लिए लोगों को आना-जाना लगा रहता है. चूंकि रोजी रोटी का सवाल है. ऐसे में प्रशासन की ओर से सरकारी स्तर पर नाव की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. परिणाम स्वरूप लोग निजी नाव से ही आवागमन करते हैं. मनिहारी गंगा घाट पर एक नहीं दर्जनों छोटी-बड़ी नाव का परिचालन होता है. यात्रियों को लाने-लेजाने के अलावा मेटल, गिट्टी, बोल्डर आदि की भी ढुलाई नाव से होती है.
नाव पलटने की सूचना पर डीएम, एसपी व डीडीसी पहुंचे मनिहारी :
मनिहारी के बैजनाथपुर गंगा नदी में नाव डूबने की सूचना पर गुरुवार शाम जिला प्रशासन का पूरा अमला मनिहारी पहुंचा. डीएम ललन जी, एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन व डीडीसी मुकेश पांडे ने बैजनाथपुर गंगा तट पहुंचकर नाव पलटने की जानकारी ली व लापता लोगों को खोजने को दिशा निर्देश दिये. लापता लोगों को खोजने के स्पेशल पुलिस टीम को मंगाया गया है. हालांकि इससे पहले भी प्रशासन की ओर से खोजबीन की जा रही थी. डीएम,
एसपी व डीडीसी सहित सभी पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी गंगा तट पर कैंप किये हुए हैं. मौके पर एसडीओ अरूण कुमार सिंह, एएसपी छोटेलाल प्रसाद, सीओ चंद्र कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष विवेकानंद सिंह, राजस्व कर्मचारी चंद्रभूषण सिंह आदि थे.
लापता लोगों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल : नाव पलटने से आधे दर्जन लोगों के लापता हुए है. लापता के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस घटना में बाघमारा के चार और सिंगल टोला के दो लोगों के डूबने की सूचना मिली है. बाघमारा के भगवान साह भी लापता हैं. इनके परिजन सही सलामती की दुआ उपर वाले से मांग रहे हैं.
इस घटना में लापता मधु मंडल, परमेश्वर मंडल, नारायण मंडल, नागो महतो, रामबिलास महतो के परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है. उधर विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने बैजनाथपुर गंगा नदी में नाव पलटने पर की घटना पर दुख जताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement