जयपुर : जयपुर ओपी पुलिस ने शेखाबांध गांव में छापामारी कर राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष सुकलाल बेसरा की स्कॉर्पियो लूटने के प्रयास का आरोपी कपिल देव मंडल को गिरफ्तार कर लिया. छापामारी अभियान में जयपुर ओपी अध्यक्ष मुरारी कुमार दल बल के साथ शामिल थे .
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष सुखलाल बेसरा गत 19 मई की रात्रि अपने परिवार और बॉडीगार्ड के साथ स्कॉर्पियो द्वारा दुमका चुटोनाथ में पूजा करके अपने घर कुसुमडीह गांव वापस लौट रहे थे. तेलियाडीह नदी के पास बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर उनकी गाड़ी के आगे मोटरसाइकिल गिरा दिया और स्कॉर्पियो रोक ली थी. अपराधियों ने चालक को नीचे उतार कर गाली गलौज किया और गाड़ी लुटने का प्रयास किया. शोर सुनने के बाद जुटे ग्रामीणों के पहुंचने के बाद सभी अपराधी भाग निकले थे.
घटना के संबंध में राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष सुखलाल मिश्रा के बयान पर शेखा बांध गांव के कपिल देव मंडल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसे मंगलवार को जयपुर ओपी अध्यक्ष मुरारी कुमार ने छापामारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया.