21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ख्वाजा शाह नूर बने खानकाह लतीफिया के सज्जादा नशीं

बारसोई : खानकाह लतीफिया रहमानपुर तकिया शरीफ में मंगलवार को सज्जादा नशीं की रश्म-ए-पगड़ी के लिए समारोह आयोजित किया गया. हजरत मौलाना इलहाज ख्वाजा शाह नूर आलम को हजारों मुरिदीन एवं अकीदतमंदों के सामने पगड़ी पहना कर सज्जादा नशीं बना दिया गया है. ज्ञात हो कि निवर्तमान सज्जादा नशीं हजरत ख्वाजा समसुल का पिछले सप्ताह […]

बारसोई : खानकाह लतीफिया रहमानपुर तकिया शरीफ में मंगलवार को सज्जादा नशीं की रश्म-ए-पगड़ी के लिए समारोह आयोजित किया गया. हजरत मौलाना इलहाज ख्वाजा शाह नूर आलम को हजारों मुरिदीन एवं अकीदतमंदों के सामने पगड़ी पहना कर सज्जादा नशीं बना दिया गया है. ज्ञात हो कि निवर्तमान सज्जादा नशीं हजरत ख्वाजा समसुल का पिछले सप्ताह बुधवार को हृदय गति रुकने से इंतकाल हो गया था.

इसके चलते सज्जादा का पद रिक्त हो चुका था. वहीं नए सज्जादा हजरत शाहनूर ने सबों के सामने शुफिज्म एवं बुजुर्गों के बताये रास्ते पर चलने और आलम इंसानियत की फलाह का संकल्प लिया. इस अवसर पर खानकाह लतीफिया रहमानपुर तकिया शरीफ के सैकड़ों अकीदत मंद दूर दराज से आये थे.
सुरजापुरी जन क्रांति मोरचा के संयोजक ख्वाजा शाहिद ने नये सज्जादा को मुबारकबाद देते हुए आशा व्यक्त की कि ये सुफिया कराम के रास्ते पर अमल करेंगे. इस अवसर पर मुख्य रूप से हजरत ख्वाजा फरहाद आलम, मुफ्ती नैयर आलम, मौलाना तेहजीन, शाह नवेद आलम, मौलाना वहीद नवाज, मेहबुन आलम, शरीफ मस्तान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें