वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम में लोगों को किया जागरूक
Advertisement
फोन पर न दें बैंक संबंधी जानकारी
वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम में लोगों को किया जागरूक आजमनगर : प्रखंड के सांसद आदर्श गांव निमौल में मंगलवार को नाबार्ड के द्वारा वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन चेतना विहार एजुकेशनल सोसायटी कटिहार द्वारा किया गया. यहां ग्राहकों को बैंक से संबंधित कई अहम जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के प्रायोजक राष्ट्रीय कृषि […]
आजमनगर : प्रखंड के सांसद आदर्श गांव निमौल में मंगलवार को नाबार्ड के द्वारा वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन चेतना विहार एजुकेशनल सोसायटी कटिहार द्वारा किया गया. यहां ग्राहकों को बैंक से संबंधित कई अहम जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के प्रायोजक राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के बैनर तले बैंक ग्राहकों को आवश्यक जानकारी कार्यशाला का आयोजन कर दी गयी. कार्यशाला में बताया गया कि अगर कोई फोन आप के नंबर पर आये कि मैं एसबीआइ से बोल रहा हूं, तो उसे आप अपना बैंक अकाउंट नंबर नहीं दें.
आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला विकास प्रबंधक अमित कुमार, क्षेत्रीय कार्य प्रबंधक टिर्की साहब, गिरधर भारती, चेतना विहार के परियोजना प्रबंधक गौरव, चेयरमेन मनोज, पूर्व मुखिया आले रसूल ने दीप प्रज्ववलित कर किया. बैंक अधिकारीयों ने ग्राहकों को जानकारी देते हुए कार्यक्रम की महत्ता के बारे में बताया. बैंक की कार्य प्रणाली से अवगत कराया गया प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी दी गयी. अटल पेंशन, जीवन ज्योति बीमा योजना से भी अवगत कराया गया. इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement