एनएच-31 पर देवीपुर चौक के पास की घटना
Advertisement
राजद कार्यकर्ता को ट्रक ने रोंदा, मौत
एनएच-31 पर देवीपुर चौक के पास की घटना बेटी व उसकी सहेली को परीक्षा केंद्र पर छोड़ वापस लौट रहे थे कुरसेला (कटिहार) : एनएच-31 पर देवीपुर चौक के पास मंगलवार को अज्ञात ट्रक से कुचल कर बाइक सवार राजद कार्यकर्ता की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद ट्रक नवगछिया की ओर भाग निकला. मृत […]
बेटी व उसकी सहेली को परीक्षा केंद्र पर छोड़ वापस लौट रहे थे
कुरसेला (कटिहार) : एनएच-31 पर देवीपुर चौक के पास मंगलवार को अज्ञात ट्रक से कुचल कर बाइक सवार राजद कार्यकर्ता की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद ट्रक नवगछिया की ओर भाग निकला. मृत बेचन मंडल (48) फलका थाना क्षेत्र के बकिया डुम्मर गांव के रहनेवाले थे. बेचन मंडल अपनी पुत्री नूतन कुमारी और उसकी सहेली मौनी कुमारी को आरपीवाय इंटर कॉलेज कुरसेला के परीक्षा केंद्र पर छोड़ बाइक से
राजद कार्यकर्ता को…
डुम्मर लौट रहे थे. देवीपुर के पास वह बाइक रोक कर दूसरे बाइक सवार परिचित से बात करने लगे. इसी दौरान सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. इससे मौके पर ही बेचन की मौत हो गयी. ट्रक के कुचलने से बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं ट्रक के ठोकर से उनका परिचित बाइक सवार भी घायल हो गया. घायलावस्था में वह दुर्घटना देख भय से भाग निकला.
पूर्व में रहे थे राजद अध्यक्ष
मृत बेचन पूर्व में बकिया डुम्मर पंचायत के राजद अध्यक्ष रह चुके थे. सूचना पर थानाध्यक्ष अनोज कुमार मौके पर पहुंचे और शव को थाने लाया गया. इसके बाद वहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. हादसे की खबर सुन कर लोगों की थाने में भीड़ जुट गयी. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. बेचन को तीन बेटियां व एक बेटा है. घटना के बाद से पत्नी का बुरा हाल है. निवर्तमान जिप सदस्य सरिता देवी, राजद प्रखंड अध्यक्ष विनोद यादव, चंद्र किशोर यादव समेत समेली डुम्मर के राजद कार्यकर्ताओं ने दुख जताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement