21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जालसाजी से जमीन हड़पने का आरोप

फलका : प्रखंड के बरेटा गांव में एक एकड़ पचास डिसमिल भूदान यज्ञ कमेटी की जमीन को हड़पने के लिए जमीन मालिक के पड़ोसी ने षड़यंत्र रचा कर जमीन मालिक को ही मृत घोषित दिया. साथ ही बड़े भाई को वृद्धावस्था पेंशन दिलाने के नाम पर जालसाजी से सादे कागज में अंगूठा लगवा कर जमीन […]

फलका : प्रखंड के बरेटा गांव में एक एकड़ पचास डिसमिल भूदान यज्ञ कमेटी की जमीन को हड़पने के लिए जमीन मालिक के पड़ोसी ने षड़यंत्र रचा कर जमीन मालिक को ही मृत घोषित दिया. साथ ही बड़े भाई को वृद्धावस्था पेंशन दिलाने के नाम पर जालसाजी से सादे कागज में अंगूठा लगवा कर जमीन को भूदान कार्यालय पटना से जमीन को अपने नाम कर लिया. यह खुलासा तब हुआ, जब उक्त पड़ोसी जबरन जमीन जोत कर फसल लगा दिया. यह देख कर भूमि स्वामी नगरू पासवान व अकाली पासवान के पैरों तले जमीन ही खिसक गयी.

नगरू पासवान व अकाली पासवान भूमि हीन निःसहाय और आर्थिक रूप से कमजोर हैं. दोनों भाइयों को कोई संतान नहीं है. दोनों भाइयों ने गांव के ही विनोद पासवान को गोद लिया है. यह जमीन मौज बरेटा, खाता 100, खेसरा 97, एक एकड़ 50 डिसमिल जमीन भूदान यज्ञ कमेटी ने 1958 में इनके पिता बौकू पासवान को दिया था. इनके पिता नामंत्रण रसीद कटवा कर जमीन को पूर्ण रूप से दखल कर जोत आबाद करते आ रहे थे.
पिता के मरने के बाद उक्त जमीन को उत्तराधिकारी के रूप में उनके पुत्र नगरु पासवान, अकाली पासवान उक्त जमीन को जोत आबाद कर रहे थे. इसी बीच गांव के ही दबंग व्यक्ति की नजर उस जमीन पर गड़ गयी. उसने छोटे भाई अकाली पासवान को पागल व मृत घोषित कर दूसरे भाई नगरू पासवान को वृद्धावस्था पेंशन दिलाने का लालच दे कर सादे कागज पर अंगूठा लगवा लिया ओर फर्जी कागज बना कर जमीन को अपने नाम कर लिया.
यह सारी बातें पीड़ित नगरू पासवान, अकाली पासवान ने एसडीओ कटिहार, एसपी, भूदान कमेटी कार्यालय पटना को दिये आवेदन में लिखा है. दोनों भाइयो ने खुद जाकर भूदान कार्यालय पटना, एसडीओ कटिहार, एसपी को अपने जीवित होने का प्रमाण दिया. एसडीओ कटिहार भूदान कार्यालय पटना ने इस मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें