कटिहार : कटिहार प्रखंड के बठैली स्थित कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में विषाक्त भोजन खाने से कई छात्राएं बुधवार को बीमार होकर गंभीर हो गयीं. इनमें से एक छात्रा की मौत भी हो गयी है. जबकि चार छात्राओं की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराना पड़ा है.
कस्तुरबा विद्यालय में छात्राओं के बीमार पड़ने की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग सहित जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. डीएम के निर्देश पर डीपीओ सह प्रभारी डीइओ विद्या सागर सिंह, एसडीओ सुभाष नारायण चिकित्सकों की एक टीम के साथ कस्तुरबा विद्यालय पहुंचकर जांच में जुट गये हैं. जबकि गंभीर अन्य छात्राओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल
विषाक्त भोजन खाने…
लाने के लिए एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया है. कस्तूरबा विद्यालय के पास तनाव की स्थिति बनी हुई है. वहां पुलिस, प्रशासन के पदाधिकारी कैंप कर रहे हैं.
विद्यालय में मामला दबाने का किया गया प्रयास : शाम को भोजन करने के बाद एकाएक छात्राओं ने उल्टी-दस्त करना शुरू कर दिया और छात्राओं की स्थिति बिगड़ने लगी. विद्यालय प्रशासन की ओर से मामले को दबाने का पूरा प्रयास किया गया. इसी दौरान छात्रा बबीता हेम्ब्रम की स्थिति अधिक बिगड़ जाने के बाद कस्तूरबा विद्यालय में ही उसकी मौत हो गयी. छात्रा की मौत के बाद विद्यालय में हड़ंकप की स्थिति उत्पन्न हो गयी और आनन-फानन में इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गयी.
बीडीओ ने पहुंचाया अस्पताल
घटना की जानकारी के बाद कटिहार बीडीओ किशोर कुणाल सबसे पहले मौके पर पहुंचे और अपनी गाड़ी से सभी गंभीर छात्राओं व मृत छात्रा को सदर अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सक ने देखते ही छात्रा बबीता हेम्ब्रम पिता संझला हेम्ब्रम बलवा संथाली टोला निवासी को मृत घोषित कर दिया. जबकि चार अन्य गंभीर छात्राओं में सिंकू मुर्मू पिता झेला हेम्ब्रम संथाली टोला, शांति हेम्ब्रम पिता बडकु हेम्ब्रम, बलुवा पीपरा संथाली टोला, उषा हांसदा पिता पटवारी हांसदा बठैली कुर्मणी व बीटीओ सोरेन पिता सोला सोरेन बलुवा पीपरा संथाली टोला को इलाज के लिए आइसीयू में भरती कराया गया है. चारों छात्राओं की स्थिति काफी नाजुक है. कोई भी छात्रा कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है. सभी को स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. चिकित्सकों की टीम इलाज में लगी हुई है. चिकित्सक भी अभी कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं है.
विद्यालय के बाहर तनाव
घटना की जानकारी के बाद पूरा अस्पताल परिसर पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी से पटा हुआ है. वहीं पीड़ित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. घटना के बाद बठैली कस्तूरबा बालिका विद्यालय में तनाव का माहौल कायम हो गया है. वहां स्थानीय लोग पुलिस, प्रशासन के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ एसडीओ, डीपीओ सहित अन्य पदाधिकारी जमे हुए हैं.
विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही : विधायक
स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि कस्तुरबा गांधी विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही से विषैला भोजन करने से एक छात्र की मौत तथा कई छात्राओं के गंभीर होना कई सवालों को खड़ा करता है. उन्होंने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय के संचालन में घोर लापरवाही बरती जा रही है. घटिया भोजन परोसने की बात आम है. इसकी जांच शिक्षा विभाग के पदाधिकारी कभी नहीं करते हैं जो गंभीर बात है. उन्होंने कहा कि सीएस को हमने निर्देश जारी कर वहां जाने को कहा है.
कहते हैं डीएम
चार छात्राएं गंभीर
बठैली कस्तुरबा बालिका आवासीय विद्यालय
की घटना
दोषी पर होगी
कार्रवाई : डीएम
डीएम ललन जी ने कहा कि मौके पर एसडीओ सहित अन्य पदाधिकारी को भेजा गया है. हमारी पहली प्राथमिकता है कि सभी छात्राओं को पहले खतरे से बाहर निकाल कर स्वस्थ किया जाय. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा जांच के बाद कठोर कार्रवाई की जायेगी.