चेताया . बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था हमारा दाियत्व, न करें कोताही : एसपी
Advertisement
प्रत्याशी व समर्थकों पर रखें नजर
चेताया . बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था हमारा दाियत्व, न करें कोताही : एसपी कटिहार, मनिहारी व बारसोई एसडीपीओ को झारखंड व बंगाल की सीमा पर कड़ी नजर रखने के साथ ही उन क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चलाने का मिला निर्देश. कटिहार : बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था ही हमारा दायित्व है. इस मामले में लापरवाही बरतने वाले […]
कटिहार, मनिहारी व बारसोई एसडीपीओ को झारखंड व बंगाल की सीमा पर कड़ी नजर रखने के साथ ही उन क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चलाने का मिला निर्देश.
कटिहार : बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था ही हमारा दायित्व है. इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों की खैर नहीं है. उक्त बातें एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन ने क्राइम मीटिंग में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों से कहीं. उन्होंने पुलिस पदाधिकािरयों से को कहा कि पांचवे ंचरण का चुनाव शांति पूर्ण व बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था में समाप्त हो गयी है. अंतिम बचे तीन चरण के चुनाव भी बेहतर सुरक्षा व्यवस्था में संपन्न करानी है.
इसे लेकर एसपी ने पुलिस पदाधिकारी सहित थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिये. चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता का अक्षरश पालन हो. इस मामले में भी पुलिस पदाधिकारी प्रत्याशी व उनके समर्थकों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया. शराब बंदी को लेकर एसपी ने कहा कि जिले में हर हाल में शराब बंदी होनी चाहिए. शराब बनाने या शराब की सूचना मिलने पर अविलंब छापेमारी करे साथ ही उत्पाद विभाग द्वारा चलाये जा रहे छापेमारी अभियान में सहयोग करें. एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने जिले में पूर्ण रूप् से शराब बंदी को लेकर कटिहार,
मनिहारी व बारसोई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को कहा कि झारखंड व बंगाल की सीमा पर कड़ी नजर रखें साथ ही उन क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान जारी रखे. एसपी डॉ सिद्धार्थ ने बीते माह के अपराधिक घटना, लूट, हत्या, दहेज उत्पीड़न में हत्या, दहेज उत्पीड़न को लेकर प्रताड़ित, जमीनी विवाद, जमीनी विवाद में हत्या, दुष्कर्म सहित योन शोषण जैसे मामलों की समीक्षा की.
एसपी ने संबंधित थानाध्यक्ष को थाना में दर्ज इन सभी कांड के अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश् देते हुए कांड में नामजद आरोपी को शीघ्र गिरफ्तारी कर उसके विरूद्ध चार्ज शीट दायर करने का निर्देश दिया है. उन्होंने थानाध्यक्ष सहित पुलिस पदाधिकारी को कहा कि थाना में शिकायत लेकर पहुंचे फरियादी की सूने व उसके बयान पर शीघ्र प्राथमिकी दर्ज करे. विधि व्यवस्था के लिए आवश्यक है कि दिवा व रात्री गस्ती, समय समय पर वाहन चेकिंग अभियान, रात्री गस्ती मुश्तैदी से करे ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement