कटिहार : नार्थ इस्टर्न मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा और चुनाव स्थानीय होटल में हुआ. इस दौरान हुए चुनाव में वितरक श्रेणी से 11 उम्मीदवार एवं प्रदर्शक श्रेणी से 7 उम्मीदवार सामने थे. मुख्य चुनाव पदाधिकारी विजय चंद्र दास के नेतृत्व में कोसी प्रमंडल के सभी सिनेमा मालिक, नॉमिनी एवं तमाम वितरक श्रेणी के सदस्यों ने हिस्सा लिया. वितरक श्रेणी से अभिनंदन कुमार सिंह, ऐनुद्दीन खान, केवल प्रसाद गुप्ता, सुधीर कुमार दूबे, मंतोष कुमार दास, नीरज कुमार सिंह, जबकि प्रदर्शक श्रेणी से अशोक कुमार,
रंजीत कुमार गुप्ता, नंदकिशोर लाल, जयराम यादव एवं राजेश रंजन विजयी घोषित किये गये. चुनावी प्रक्रिया के बाद नेम्पा कार्यालय में बैठक की गयी. बैठक में वितरक श्रेणी से अजीत कुमार प्रसाद एवं प्रदर्शक श्रेणी से रूपेश कुमार पोद्दार को संवाचित किया गया. इसके बाद निदेशक पर्षद की बैठक हुई. इसमें अध्यक्ष के तौर पर केवल प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष राजीव रंजन व नीरज कुमार सिंह, सचिव रंजीत कुमार गुप्ता, सह सचिव मंतोष कुमार दास, नंदकिशोर लाल, कोषाध्यक्ष ऐनुद्दीन खान, सलाहकार धरम नारायण साहा को चयनित किया गया. इस मौके पर डीडी प्रसाद, मिथलेश कुमार मिश्रा, वाहिद खान विशेष रूप से आमंत्रित थे.