कटिहार : न्यू जलपाईगुड़ी से कटिहार आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस से पश्चिम बंगाल के एनजेपी निवासी एक युवती को कटिहार जीआरपी ने सदर अस्पताल में भरती कराया. इस संदर्भ में जीआरपी थानाध्यक्ष धन्नंजय कुमार ने बताया कि उक्त युवती की पहचान शिल्पी सरकार पिता दुलाल सरकार एन जेपी निवासी के रूप में किया गया.
युवती के होश में आते ही उसके परिवार से संपर्क कर घटना की जानकारी दे दी गयी है. जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल युवती मानसिक स्थिति ठीक प्रतीत नहीं हो रही है. फिलहाल उक्त युवती का इलाज पुलिस संरक्षण में सदर अस्पताल में चल रहा है. परिजनों के आते ही पुलिस युवती को उसके सुपुर्द कर देगी.