एक व्यक्ति जीवन व मौत के बीच झूल रहा
Advertisement
जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत
एक व्यक्ति जीवन व मौत के बीच झूल रहा पश्चिम बंगाल से लायी गयी थी शराब सालमारी स्थित निजी क्लिनिक में चल रहा था इलाज आजमनगर : आजमनगर प्रखंड के सालमारी ओपी क्षेत्र के सालमारी में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गयी है जबकि एक व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच […]
पश्चिम बंगाल से लायी गयी थी शराब
सालमारी स्थित निजी क्लिनिक में चल रहा था इलाज
आजमनगर : आजमनगर प्रखंड के सालमारी ओपी क्षेत्र के सालमारी में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गयी है जबकि एक व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. जानकारी के अनुसार बुधवार को सालमारी में तीन आदतन शराबी ने पश्चिम बंगाल से जुगाड कर शराब लायी और जमकर शराब पी. इसी क्रम में दोपहर में तीनों की स्थिति बिगड़ने लगी. परिजनों व स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों को सालमारी स्थित एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भरती कराया गया. इलाज के क्रम में शाम करीब पांच बजे दो लोगों की मौत हो गयी.
जबकि एक का अभी इलाच चल ही रहा है. हालांकि इस मामले में परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. जबकि पुलिस ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है. स्थानीय लोगों में चर्चा है कि जिनकी मौत हुई है वे आदतन शराबी हैं. यह भी चर्चा है कि जहरीली शराब पीने से ही मौत हुई है.
लोगों का कहने है कि बंगाल से शराब लाकर तीनों एक साथ पी रहे थे. इसी दौरान तीनों की स्थिति बिगड़ी है. इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. लोग बंगाल की शराब नहीं पीने की कसमें खा रहे हैं. एक अप्रैल से सूबे में शराबबंदी के बाद संभवत : जहरीली शराब पीने से मौत का शायद यह पहला मामला होगा. लोग अब शराबंदी को उचित ठहरा रहे हैं. वहीं इस घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement