मनिहारी : मनिहारी थाना के आजमपुरगोला निवासी शेख सैमूल ने अपने पुत्र शेख नजरूद्धीन उर्फ दिलावर की हत्या में 18 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. शेख शैमुल ने पुलिस को दिये फर्द बयान में बताया है कि 29 अप्रैल की सुबह उनका बेटा दिलावर चापाकल के निकट टाट लगा रहा था. इतने में मेरे बड़े भाई शेख अलाउद्दीन, शेख मिसिया, शेख बुल्लु उर्फ संजूर, नौशाद, फुर्ती, मंजूर, सकीला खातून, पिंकू, टिंकू, पिंकी खातून, बीबी फलगुन,
बीबी सेहरा, शेख बरसाती, वेगम बीबी, ओजिफा बीबी, बीबी तमन्ना, रेशमी खातून सभी लाठी, डंडा, तलवार, फरसा, गड़ासा से लैस होकर आये और टाट लगाने से मना किया. फिर सभी ने उनके बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी. संजूर ने मेरे बेटे दिलावर के सिर पर फरसा से प्रहार किया. उनके साथ भी मारपीट की गयी. बेटे की मौत कटिहार मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गयी. मनिहारी पुलिस ने शेख शैमुल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपी संजूर को जेल भेज दिया है.