18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूप का कहर जारी परेशानी. गरमी से नहीं मिली लोगों का राहत

कटिहार : आग उगलती धूप व गरमी से मंगलवार को भी लोगों को राहत नहीं मिल सकी. पूरे दिन शरीर को झुलसा देनी धूप व गर्म हवा के थपेड़ों से लोग जुझते रहे. मंगलवार को कटिहार का अधिकतम तापमान 42 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा. तापमान के लगातार बढ़ने से लोगों का […]

कटिहार : आग उगलती धूप व गरमी से मंगलवार को भी लोगों को राहत नहीं मिल सकी. पूरे दिन शरीर को झुलसा देनी धूप व गर्म हवा के थपेड़ों से लोग जुझते रहे. मंगलवार को कटिहार का अधिकतम तापमान 42 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा. तापमान के लगातार बढ़ने से लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो कर रह गया है. कड़ी धूप से बचने के लिए लोग घरों में दुबकने को विवश हो रहे हैं.

जिससे लोगों का काम भी प्रभावित हो रहा है. लगातार धूप व गरमी पड़ने की वजह से लोग बीमार भी हो रहे हैं. स्कूली बच्चे लागातार परेशान हो रहे हैं. घर लौटने के दौरान बच्चों को अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इतनी भीषण गरमी के बीच लोगों को बिजली भी रूलाने का काम कर रही है.

मंगलवार को पूरे दिन बिजली आपूर्ति की स्थिति बदहाल रही. बिजली नहीं रहने की वजह से लोग गरमी से पूरे दिन जुझते रहे. स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग गरमी में बिजली आपूर्ति विभिन्न तरह के बहाने बनाकर काटते रहती है. लोगों का आरोप है कि जेनरेटर वालों को फायदा पहुंचाने के लिए बिजली की कटौती जारी कर दी गयी है.

बस स्टैंड में यात्री हो रहे परेशान
आग उगलती धूप के बीच बस स्टैंड में यात्री सुविधा नहीं होने की वजह से यात्री परेशान है. हालत इतनी बदतर है कि वहां बैठने की बात तो दूर खड़े रहने तक की व्यवस्था नहीं है. लोग सड़क किनारे धूप में बस सहित छोटे वाहनों का आने का इंतजार घंटों तक करते देखे जा सकते हैं. इसी तरह वहां पीने के पानी की व्यवस्था अब-तक नहीं हो सकी है. लोग पीने के पानी के लिए भटकते हैं. महिलाएं, बच्चों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
हालत यह है कि वाहन खड़ी करने तक की जगह नहीं है. सड़क किनारे वाहनों को खड़ी की जाती है. जिससे हमेशा जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. जिला प्रशासन काइस ओर कोई ध्यान नहीं है. इधर धूप व गरमी से यात्री परेशान हो रहे हैं, लेकिन नगर निगम प्रशासन को मानो इससे कोई मतलब ही नहीं हो.
वाहन चलाते समय रखें इन बातों का ध्यान : धूप में दो पहिया वाहन चलाते समय लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. अन्यथा थोड़ी सी लापरवाही लू लगने के बाद भारी पड़ सकती है. दो पहिया वाहन चलाते समय सबसे पहले हेलमेट का प्रयोग आवश्यक है. हेलमेट धूप व गरमी से सिर को बचाता है. बहुत जरूरी हो तभी दोपहर में बाइक से लंबी दूरी पर चलें. इस दौरान पूरे बदन को कपड़े से ढका हुआ होना जरूरी है.
जूता का प्रयोग भी लोगों को करना चाहिए. लगातार चलने की बजाय बीच-बीच में रुककर अाराम करें और ठंडे पानी का सेवन करना चाहिए. इससे लू लगने का खतरा कम हो जाता है. इस समय खाली पेट घर से निकलना भी खतरे से खाली नहीं है. जहां भी जायें साथ पानी की बोतल जरूर रखें. छाता, चश्मा, गमछा से धूप से बचने का प्रयास करें. इन सावधानियों से लू से बचा सकता है.
व्यवसाय पर भी पड़ रहा असर
तेज धूप की वजह से दोपहर 12 बजे तक शहर की सड़कें वीरान हो जा रही है. धूप की वजह से लोग अपने घर में दुबकने को मजबूर हुए हैं. इसका कुप्रभाव बाजार पर पड़ा है. व्यवसायी ग्राहक का इंतजार करते पूरा दिन काट रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि गरमी व तेज धूप के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोग अभी बाजार आने से कतरा रहे हैं. यही वजह है कि व्यवसाय पर बूरा असर पड़ रहा है. दुकानदारों का कहना है कि धूप व गरमी का यही हाल रहा तो स्थिति और भी बुरी हो जायेगी. चूंकि यी प्राकृतिक आपदा के समान है. बारिश होने के बाद ही अब बाजार में रौनक लौटने की बात व्यवसायी वर्ग कह रहे हैं.
बिजली आपूर्ति ने लोगों को किया परेशान
बिजली आपूर्ति मंगलवार को पूरी तरह से चरमरा गयी. जिससे इस भीषण गरमी में लोगों का जीना मुहाल हो गया. पूरे शहर में दोपहर से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही. इससे एक ओर व्यवसाय पर असर पड़ा, तो दूसरी ओर गरमी से लोग परेशान रहे. लोग गरमी से राहत पाने के लिए चहल कदमी करते रहे. मिरचाईबाड़ी, शिवमंदिर चौक, बड़ा बाजार, नया टोला, डेहरिया सहित पूरे शहर के लोग बिजली आपूर्ति ठप रहने से परेशान रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें