अप्रैल में ही मनिहारी नगर पंचायत के अाधे वार्ड में जल संकट की स्थिति पैदा हो गयी है. जलस्तर नीचे चले जाने से कुआं व चापाकल सूख गये हैं. मनिहारी शहर में जलापूर्ति भी दो वर्ष से बंद है. शहर वासी गंगा नदी का पानी पीने को मजबूर हैं.
Advertisement
मनिहारी में चालू हो जलापूर्ति सेवा
अप्रैल में ही मनिहारी नगर पंचायत के अाधे वार्ड में जल संकट की स्थिति पैदा हो गयी है. जलस्तर नीचे चले जाने से कुआं व चापाकल सूख गये हैं. मनिहारी शहर में जलापूर्ति भी दो वर्ष से बंद है. शहर वासी गंगा नदी का पानी पीने को मजबूर हैं. मनिहारी : मनिहारी शहर के आधे […]
मनिहारी : मनिहारी शहर के आधे वार्ड में अप्रैल में ही जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मनिहारी शहर के वार्ड आठ, दस, ग्यारह, बारह, तेरह, चौदह, पंद्रह में जलस्तर नीचे चले जाने से कुआं व चापाकल सूख गये हैं. इससे पेयजल की समस्या भी उत्पन्न हो गयी है. शहर वासी गंगा नदी का पानी पीने को मजबूर हैं.
मनिहारी शहर में जलापूर्ति भी पिछले दो वर्ष से बंद है. पीएचइडी लाे वोल्टेज का कारण बता कर पानी सप्लाइ नहीं कर रहा है. विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री, मंत्री व डीएम को पत्र भेज कर पीएचइडी की ओर से बने जलमीनार से जलापूर्ति सेवा चालू की मांग की है.
संघर्ष समिति ने भी की जलापूर्ति की मांग: नागरिक संघर्ष समिति अध्यक्ष अंगद ठाकुर ने अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह को पत्र देकर जलापूर्ति चालू की मांग की है. उन्होंने बताया कि लाखों रुपये की लागत से बना जलमीनार शोभा की वस्तु बना हुआ है . पीएचइडी विभाग की लापरवाही से जलापूर्ति बंद है. उन्होंने बताया कि इस भीषण गरमी में पीने तक को पानी नहीं है. उन्होंने नगर पंचायत मनिहारी से तत्काल टैंकर से पानी से सप्लाई कराने की मांग की है.
नपं भी जल संकट पर नहीं दे रहा ध्यान
मनिहारी शहर के आधे वार्ड में जल संकट की स्थिति है, पर नगर पंचायत प्रशासन भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है. मनिहारी नगर पंचायत पीएचइडी विभाग से बात कर जलापूर्ति समस्या का समाधान निकालने को लेकर कोई पहल नहीं कर रही है. शहर वासियों ने नगर पंचायत को रुपये देकर पानी का कनेक्शन लिया है,
पर शहर वासियों के लिए पानी की वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की जा रही है. जबकि दो टैंकर शहर में जल संकट को देखते हुए ही खरीदा गया है. इससे भी जलापूर्ति नहीं हो रही है. शहरवासियों ने टैंकर से तत्काल पानी सप्लाई करने की मांग नप से की है.
मिनरल वाटर की मांग बढ़ी
आधे मनिहारी शहर में भीषण जल संकट होने से मिनरल वाटर की मांग बढ़ गयी है. मनिहारी शहर में अभी तीन मिनरल वाटर की फैक्टरी है. अभी पानी की किल्लत से मिनरल वाटर प्रति 20 लीटर का डब्बा पच्चीस से तीस रुपये में बिक रहा है. वहीं कम आय वाले लोग गंगा नदी का पानी लाकर पी रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement