बारसोई : बारसोई अनुमंडल की मुख्य सड़क कटिहार बलरामपुर राज्य उच्च पथ 98 में सड़क किनारे वाहनों के धोने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं वाहन धुलाई का पानी सड़क पर गिरने से सड़क की गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है.
ज्ञात हो कि बारसोई क्षेत्र के महेंदर चौक, राशचौक, निमतल्ला चौक, बाटा चौक, ब्लॉक चौक, स्टेटबैंक के समीप, चमरागुदाम, रेलगुमटी आदि स्थानों में चाय-पान की दुकान की तरह अस्थायी रूप से दर्जनों वाहन गैरेज सड़क किनारे संचालित हैं तथा इनमें काम करनेवाले नौसिखिया कर्मियों द्वारा मनमाने तरीके से वाहनों की धुलाई की जाती है.
वाहन धुलाई का गंदा पानी सड़क पर चलने वाले राहगीरों के शरीर पर पड़ता है. करोड़ों रुपए की लागत से बनी सरकारी सड़क को भी नुकसान पहुंच रहा है. पर इनको रोकने टोकने वाला कोई भी नहीं है. आम लोगों कि तो ये सुनते ही नहीं हैं और प्रशासन भी मूकदर्शक बना हुआ है.
सूत्रों की मानें तो ज्यादातर गैरेज अवैध तरीके से बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे हैं, इसलिए इन संचालकों को गैरेज चालाने के मानकों का भी कोई ज्ञान नहीं है. इसका परिणाम बारसोई क्षेत्र के लोगों एवं इस सड़कों से होकर गुजरने वाले राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है.