नकल करते एक धराया
Advertisement
बीसीइसीइ . शहर के दस केंद्रों पर शांतिपूर्वक हुई परीक्षा
नकल करते एक धराया कटिहार : शहर के दस केंद्रों पर रविवार को बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2016 में विभिन्न जिलों के अभ्यर्थी शामिल हुए. प्रथम पाली में हुई इस परीक्षा के दौरान सुर तुलसी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र से एक परीक्षार्थी नकल करते पकड गया. जबकि अन्य परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांति पूर्ण […]
कटिहार : शहर के दस केंद्रों पर रविवार को बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2016 में विभिन्न जिलों के अभ्यर्थी शामिल हुए. प्रथम पाली में हुई इस परीक्षा के दौरान सुर तुलसी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र से एक परीक्षार्थी नकल करते पकड गया. जबकि अन्य परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांति पूर्ण व कदाचार मुक्त हुई.
रविवार को 11 बजे से शहर के डीएस कॉलेज, केबी झा कॉलेज, सुर तुलसी इंटर कॉलेज, महेश्वरी एकेडमी, एमबीटीए इस्लामियां उच्च विद्यालय, उमा देवी मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय, एमजेएम महिला कॉलेज, उच्च विद्यालय बीएमपी-7, गांधी उच्च विद्यालय व हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय में परीक्षा प्रारंभ हुई.
सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बल तैनात थे. जबकि प्रशासनिक अधिकारी विभिन्न केंद्रों पर जाकर परीक्षा संचालन का जायजा लेते रहे.
ब्लू टूथ के माध्यम से कर रहा था नकल
सुर तुलसी कॉलेज के परीक्षा केंद्र में एक परीक्षार्थी को दंडाधिकारी ने बूलू टूथ के माध्यम से उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिखते पकड़ा. परीक्षा केंद्र पर तैनात दंडाधिकारी ने उक्त छात्र को मुफस्सिल थाना क्षेत्र पुलिस के सुपूर्द कर दिया. बीसीईसी वर्ष 2016 के परीक्षा में रोल कोड 9203 व रोल नंबर 481554 राम नरेश कुमार पिता राम प्रताप मेहता ब्लू टूथ के माध्यम से उत्तर पुस्तिका में जबाब लिख रहा था.
जिसे दंडाधिकारी ने कदाचार करते देख लिया और उसकी उत्तर पुस्तिका जब्त कर उसे मुफस्सिल थाना पुलिस के सुपूर्द कर दिया है. मुफस्सिल थाना पुलिस ने उक्त् छात्र के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement