29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रारंभिक स्कूल आज से मार्निंग

कटिहार : भीषण गरमी को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यालयों में पठन पाठन कार्य प्रात:कालीन कर दिया है. जिला पदाधिकारी ललन जी के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम सिंह ने मंगलवार से सभी प्रारंभिक विद्यालयों का पठन-पाठन प्रात:कालीन कर दिया है. डीइओ श्री सिंह ने जारी आदेश में कहा है कि भीषण गरमी […]

कटिहार : भीषण गरमी को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यालयों में पठन पाठन कार्य प्रात:कालीन कर दिया है. जिला पदाधिकारी ललन जी के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम सिंह ने मंगलवार से सभी प्रारंभिक विद्यालयों का पठन-पाठन प्रात:कालीन कर दिया है. डीइओ श्री सिंह ने जारी आदेश में कहा है

कि भीषण गरमी को देखते हुए जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश के पूर्व तक वर्ग संचालन 6:30 पूर्वाह्न से 12:30 अपराह्न तक होगा. वर्ग संचालन के बाद एक घंटा शिक्षक लेशन प्लान व अभिलेख का संधारण तथा कमजोर बच्चों को लर्निंग सपोर्ट करेंगे. डीइओ ने इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया है.

मंगलवार का अधिकतम तापमान 41 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा. तेज धूप, गरमी व लू वाली हवा चलने की वजह से सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही है. स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर लौटने में बच्चों को काफी परेशानी हो रही है, जबकि मजदूर वर्ग के लोगों को काम करना मुश्किल हो रहा है. धूप के कारण लोग बड़ी संख्या में बीमार हो रहे हैं.
कटिहार : आग उगलती धूप व तेज पछुआ हवा पूरे दिन चलने की वजह से मंगलवार को भी आम जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. गरम हवा के थपेड़ों से बचने के लिए लोग अपने घरों में कैद होकर रहे गये. जरूरी काम से घर से बाहर निकलने वाले लोग धूप से बचने के लिए हर संभव प्रयास करते देखे गये. शाम पांच बजे के बाद हवा शांत होने के बाद ही लोग अपने घरों से निकले. इसके कारण पूरे दिन बाजार व सड़कों पर भीड़-भाड़ आम दिनों की तुलना में कम ही रही.
मंगलवार का अधिकतम तापमान 41 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा. तेज धूप, गरमी व लू वाली हवा चलने की वजह से सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही है. स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर लौटने में बच्चों को काफी परेशानी हो रही है, जबकि मजदूर वर्ग के लोगों को काम करना मुश्किल हो रहा है.
धूप के कारण लोग बड़ी संख्या में बीमार हो रहे हैं. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. बढ़ती गरमी को देखते हुए लोग फ्रिज, पंखा, कूलर की खरीदारी जम कर कर रहे हैं. इसके अलावा बाइक पर चलने वाले लोग चश्मा, जूता पहने के साथ पूरे शरीर को ढक कर चले रहे हैं. इससे लू लगने का खतरा कम हो जाता है.
स्कूली बच्चे ज्यादा परेशान
मंगलवार को स्कूली बच्चों को तेज धूप व गर्म पछिया हवा के थपेड़ों ने परेशान कर दिया. तेज हवा के साथ धूल उड़ने से पैदल या रिक्शा से घर लौटने वाले बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. जबकि बस से आने वाले बच्चों को थोड़ी राहत मिल रही थी. तापमान में कमी नहीं आने की वजह से अभिभावक व स्कूल प्रबंधक दोनों ही परेशान है. ऐसे मौसम में बच्चों को लू लगने का खतरा बना रहता है.
फ्रिज, कूलर, पंखा की बिक्री बढ़ी
गरमी बढ़ने के साथ फ्रिज, कूल व पंखा की डिमांड बढ़ गयी है. इस तरह की दुकानों में लोगों की भीड़ लग रही है. दरअसल बिजली इस वर्ष अच्छी रहने की वजह से लोग फ्रिज, कूलर, पंखा, एसी अपने-अपने घरों में गरमी से बचने के लिए लगा रहे हैं. पहले बिजली की स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण लोग चाहकर भी इन समानों का उपयोग करने से वंचित रह जाते थे. लेकिन पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष लोगों को बिजली अच्छी मिल रही है.
मजदूर वर्ग की बढ़ी परेशानी
तेज धूप व गरम हवा चलने की वजह से मजदूर वर्ग के लोग खासे परेशान है. काम करने के दौरान मजदूरों को लू लगने की शिकायत अभी काफी ज्यादा आ रही है. ऐसे में मजदूर काम करने से कतरा रहे है. खेतों में सुबह में लोग काम कर रहे हैं लेकिन दस बजे के बाद खेत में एक भी व्यक्ति नहीं दिख रहे हैं. जबकि बल्डिंग बनाने के काम में लगे मजदूर भी दोपहर में छत के उपर काम करने से कतरा रहे हैं. कुल मिलाकर गरमी का असर सभी वर्गों पर पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें