बारसोई: एयरटेल की गाड़ी के चपेट में आये मृतक के परिजनों को मुआवजा मिलने में विलंब को लेकर ग्रामीणों ने पूर्व विधायक कामरेड महबूब आलम के नेतृत्व में गुरुवार को एयरटेल के चल रहे भूमिगत पाइप लाइन कार्य का विरोध किया. पूर्व विधायक श्री आलम ने कहा कि दुर्घटना में मृत्यु के पश्चात एयरटेल कंपनी के अधिकारी व एसडीओ डॉ महेंद्र पाल ने मुआवजा मिलने का आश्वासन दिया था परंतु एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई मुआवजा नहीं मिला. इतना ही नहीं एयरटेल के अधिकारी की ओर से कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं मिला. पूर्व विधायक श्री आलम ने मृतक के परिजनों के लिये पांच लाख रुपये मुआवजे की मांग की है. उन्होंने मुआवजा नहीं देने की स्थिति में आंदोलन करने की बात कही. ज्ञात हो कि 27 दिसंबर शुक्रवार को भूमिगत पाइप लाइन का कार्य कर रहे एयरटेल की गाड़ी की चपेट में आने से प्रखंड के सिंधिया निवासी रंजीत राय की मृत्यु हो गयी थी. मामले में एसडीओ डॉ महेंद्र पाल ने बताया कि एयरटेल के ऑफिसर से मुआवजे के विषय में बात करने के लिये मीटिंग बुलाई थी परंतु वे नहीं आये. अंतत: बारसोई थाना को एयरटेल कर्मी के विरूद्ध कार्रवाई के आदेश दे दिये गये हैं. प्रदर्शन करने वालों में कामरेड खिदीर बख्श, प्रो कुद्दुस अली, मो शाहबुद्दीन, कामरेड उमेश यादव आदि लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
मुआवजा मिले, तभी होगा काम
बारसोई: एयरटेल की गाड़ी के चपेट में आये मृतक के परिजनों को मुआवजा मिलने में विलंब को लेकर ग्रामीणों ने पूर्व विधायक कामरेड महबूब आलम के नेतृत्व में गुरुवार को एयरटेल के चल रहे भूमिगत पाइप लाइन कार्य का विरोध किया. पूर्व विधायक श्री आलम ने कहा कि दुर्घटना में मृत्यु के पश्चात एयरटेल कंपनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement