अमदाबाद : 50 घर जलकर राख, लाखों का नुकसान फोटो 14,15 कैप्सन-अगलगी के बाद का नजारा प्रतिनिधि, अमदाबादअमदाबाद प्रखंड के पार दियारा पंचायत के भाद्दु टोला गांव में गुरुवार को दिन के करीब 11:30 बजे भीषण अगलगी की घटना में 50 घर जलकर राख हो गये. इस अग्निकांड में लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. आग लगने का सही कारण का पता नहीं चल पाया है. हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. ग्रामीणों के अनुसार अनिल ठाकुर के घर से आग लगी और देखते ही देखते मुकेश मंडल, ओसनी मंडल, मोहन मंडल, धीरेन मंडल, हरेन मंडल, मनिक मंउल, अमित ठाकुर, अर्जुन ठाकुर, सहदेव ठाकुर, होरेन ठाकुर, वासुदेव ठाकुर, सुनील ठाकुर, मसोमात सरोजनी सहित 50 लोगों के घर जलकर राख हो गये. पल भर में ही 50 परिवार खुले आसमान के नीचे आ गये हैं. घटना स्थल पर अगलगी की घटना के बाद अफरातफरी मची हुई थी. अग्निपीड़ितों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. गुरुवार को दिन के करीब 10 बजे से पछिया हवा भी काफी तेज हो गयी थी. हालांकि समय पर स्थानीय ग्रामीण काफी संख्या में जुट गये और आग पर काबू पाने के पंपसेट से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका. अन्यथा यह क्षति और ज्यादा हो सकती थी. अग्निशमन दस्ता भी ससमय पर स्थानीय ड्राइवर चन्द्रदीप के तत्परता से पहुंच गया था, लेकिन आग पर काबू पाते पाते करीब 50 घर जल कर राख हो गये थे. लाखों की सम्पति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि अग्निपीड़ित अपने घर का एक भी सामान भी नहीं निकाल सके. पीड़ित परिवारों का अनाज, बरतन, वस्त्र, नकदी आदि जल कर राख हो गया. ग्रामीणों के अनुसार इस गांव में तीन बार अगलगी की घटना हो चुकी है. दरअसल फूस का घर होने की वजह से यहां बार-बार अगलगी की घटना होती है और काफी नुकसान होता है.
BREAKING NEWS
अमदाबाद : 50 घर जलकर राख, लाखों का नुकसान
अमदाबाद : 50 घर जलकर राख, लाखों का नुकसान फोटो 14,15 कैप्सन-अगलगी के बाद का नजारा प्रतिनिधि, अमदाबादअमदाबाद प्रखंड के पार दियारा पंचायत के भाद्दु टोला गांव में गुरुवार को दिन के करीब 11:30 बजे भीषण अगलगी की घटना में 50 घर जलकर राख हो गये. इस अग्निकांड में लाखों का नुकसान होने का अनुमान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement