कटिहार : जिले में हो रहे अवैध शराब कारोबार को लेकर बीती रात उत्पाद विभाग ने रोशना ओपी पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर तीन अवैध शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया. उत्पाद पुलिस ने उन आरोपियों के पास से अवैध महुआ शराब जब्त कर आरोपी के विरूद्ध स्थानीय थाना में प्राथिमकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्पाद अधीक्षक अरूण कुमार मिश्रा के निर्देश पर उत्पाद अवर
निरीक्षक संजय कुमार ने उत्पाद पुलिस व सैप जवान के साथ रोशना ओपी थाना क्षेत्र में रोशना पुलिस की मदद से खुजरिया में छापेमारी कर तीन अवैध शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है .उत्पाद पुलिस ने उन कारोबारियों के पास से 50 लीटर अवैध शराब व 300 केजी जावा महुआ जब्त नष्ट कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उत्पाद अधीक्षक अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी में गंगा टुडड्, शीश् मोहम्मद, देना टूडडु शामिल है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.