इस बढ़ती गरमी में विद्युत की कम आपूर्ति ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है
Advertisement
विद्युत की आंख मिचौनी से उपभोक्ता हुए परेशान
इस बढ़ती गरमी में विद्युत की कम आपूर्ति ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है कटिहार : विद्युत की आंख मिचौनी से शहर वासी परेशान हैं. इस बढ़ती भीषण गरमी में विद्युत की इस धाेखेबाजी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बिजली की इस आंख मिचौनी की खबर की जानकारी जब उपभोक्ता […]
कटिहार : विद्युत की आंख मिचौनी से शहर वासी परेशान हैं. इस बढ़ती भीषण गरमी में विद्युत की इस धाेखेबाजी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बिजली की इस आंख मिचौनी की खबर की जानकारी जब उपभोक्ता फोन लगा कर लेते हैं तो कई अधिकारी तो फोन ही नहीं उठाते हैं. वहीं फोन उठ भी गया तो एक पदाधिकारी दूसरे पदाधिकारी से बात करने की सलाह देकर
अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. इस बात से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि विभाग उपभोक्तओं को सुविधा देने में कितना दिलचस्पी लेता है. बहरहाल मामला विभाग का जो भी हो लेकिन तकलीफ विद्युत उपभोक्ता ही उठा रहे हैं.
पदाधिकारी नहीं करते फोन रिसीव
बिजली कटौती संबंधी फोन पर जानकारी लेने के लिए कई उपभोक्ता जब सोमवार को सहायक अभियंता (शहरी) शैलेश कुमार से संपर्क साधा तो उन्होने फोन रिसीव नहीं किया वहीं ओवरसीयर सुदीप झा ने इस मामले से पल्ला झाड़ते रहे.
होगा आंदोलन
विद्युत उपभोक्ता शांति देवी, आशा देवी, मनोज मिश्रा, पप्पू कुमार, टिंकू कुमार, संतोष साह इत्यादि ने बताया कि यदि विद्युत व्यवस्था इसी तरह चर
मराती रही तो हमलोग उग्र आंदोलन करेंगे.
कहते हैं अभियंता
कार्यपालक अभियंता आपूर्ति उमेश भक्त ने कहा कि विद्युत संबंधी बात सहायक अभियंता या फिर ओवरसियर से करें तो समुचित जानकारी मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement