18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा

आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने कॉलेज कर्मियों को घंटों बंधक बना कर रखा और एडमिट कार्ड वितरण को भी बंद करा दिया. बरारी : भगवती मंदिर डिग्री महाविद्यालय बरारी में स्नातक तृतीय खंड के परीक्षार्थियों 563 का परीक्षा केंद्र अररिया महाविद्यालय किये जाने के विरोध में अभविप ने जम कर हंगामा किया. इसको लेकर युनिवर्सिटी के कुलपति […]

आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने कॉलेज कर्मियों को घंटों बंधक बना कर रखा और एडमिट कार्ड वितरण को भी बंद करा दिया.

बरारी : भगवती मंदिर डिग्री महाविद्यालय बरारी में स्नातक तृतीय खंड के परीक्षार्थियों 563 का परीक्षा केंद्र अररिया
महाविद्यालय किये जाने के विरोध में अभविप ने जम कर हंगामा किया. इसको लेकर युनिवर्सिटी के कुलपति का पुतला दहन कर विरोध जताया. आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज प्रशासन को घंटों बंधक बना कर रखा.
आंदोलनकारियों ने एडमिट कार्ड वितरण को बंद करा दिया. आंदोलन कर रहे छात्र छात्राओं सहित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजन अवीश कुमार, अमन कुमार आदि ने कहा कि परीक्षा केन्द्र कटिहार जिला में कराया जाय. कॉलेज प्रभारी प्राचार्य समशू हक ने बताया कि कुलपति के समक्ष परीक्षा केंद्र की बदलने की बात रखी गयी है.
आश्वासन भी मिला है विधान पार्षद सह कॉलेज सीनेट सदस्य संजीव कुमार सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी के कुलपति से सारी समस्याओं से अवगत कराया है और केन्द्र कटिहार में करने की मांग की गई है. बी.एम. कॉलेज बरारी के छात्र-छात्राओं ने कहा है कि हमारी मांगों को नहीं माना गया तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा.
परीक्षा केंद्र बदलने को लेकर छात्र संगठन ने प्रदर्शन किया : कटिहार. स्नातक खंड तीन का परीक्षा सेंटर किशनगंज दिये जाने को लेकर छात्र संगठन, छात्र समागम व एनएसयूआइ ने डीएस कॉलेज के मुख्य द्वार के समीप मुख्य सड़क पर मार्ग को छात्रों ने घंटों अवरूद्ध कर दिया. छात्र समागम के अभिजीत झा व एनएसयूआइ के फैजान मंजर राणा ने बताया कि कटिहार में बस व टेंपो की हड़ताल है, जबकि 9.00 बजे परीक्षा केंद्र किशनगंज पहुंचना है. ट्रेन भी इस वक्त नहीं है.
कैसे परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इन्होंने कहा कि प्रो. वीसी जेपी झा ने संध्या तक इस मसले पर प्रतिक्रिया देने की बात कही है. यदि कोई मसला नहीं निकलता है तो छात्र संगठन व्यापक आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा.
पूर्व छात्र नेता ने किया छात्रों का समर्थन : आगामी सात अप्रैल से प्रारंभ होने वाली स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा का केंद्र किशनगंज दिये जाने से छात्र-छात्राओं को मानसिक, शारिरीक व आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. उक्त बातें पूर्व छात्र समागम नेता निरंजन पोद्दार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही. उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र पूर्णिया होना चाहिए. जहां के लिए ट्रेन हमेशा उपलब्ध है. उन्होंने छात्रों के आंदोलन को जायज बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें