कटिहार : हसनगंज थाना क्षेत्र के सपनी में बांस काटे जाने के विरोध पर आरोपी पक्ष ने भाई व बहन को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. दोनों घायलों को पीएचसी ले जाया गया, जहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस घायलों के बयान पर प्राथिमकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. आरोप है कि संजीदा बेगम पति मो जब्बार वर्द्धमान हसनगंज निवासी पर मुस्तकिम व उसके सहयोगियों ने लाठी-डंडे के साथ हमला बोल दिया. घटना को देख उसका भाई गुलाम रब्बानी उसे बचाने गया, तो उन लोगों ने उसे भी पीट दिया.
इससे दोनों भाई-बहन लहूलूहान होकर गिर पड़े. परिजनों व स्थानीय लोगो ने उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.