25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीओ सहित कई पर प्राथमिकी के आदेश

कटिहार : फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र पर शिक्षक नियोजन मामले में जिले के वर्तमान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (साक्षरता) सहित पूर्व डीपीओ, पूर्व बीइओ, पूर्व जिला जन शिक्षा पदाधिकारी सहित एक दर्जन लोगों पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश सोमवार को दिया. इसमें शिक्षा विभाग के अधिकतर कर्मचारियों को अभियुक्त बनाया गया […]

कटिहार : फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र पर शिक्षक नियोजन मामले में जिले के वर्तमान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (साक्षरता) सहित पूर्व डीपीओ, पूर्व बीइओ, पूर्व जिला जन शिक्षा पदाधिकारी सहित एक दर्जन लोगों पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश सोमवार को दिया.

इसमें शिक्षा विभाग के अधिकतर कर्मचारियों को अभियुक्त बनाया गया है. मनिहारी थाना अंतर्गत ग्राम नारायणपुर के निवासी मो जमील अख्तर ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष परिवाद पत्र दायर कर शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित कर्मचारी एवं नियोजन इकाई के सचिव तथा मुखिया के विरुद्ध आरोप लगाया था. दायर परिवाद में सुनवाई करते हुए सीजेएम सुजीत कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को वर्तमान डीपीओ साक्षरता डॉ राजकुमारी, पूर्व डीपीओ अर्जुन राम, पूर्व बीइओ डंडखोरा रामानंद मंडल, पूर्व जिला जन शिक्षा पदाधिकारी सहित विभाग के कर्मचारी टुकाई सोरेन,
दीपक कुमार पाठक, ललन कुमार झा, रंजीत कुमार रजक, द्वाशय पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई के अध्यक्ष सह मुखिया नौसाबा, सचिव सह पंचायत सचिव नंदकिशोर पंडित, फर्जी रूप से नियोजित व प्राथमिक विद्यालय कंधरपेली में पदस्थापित शिक्षक अब्दुस सलाम तथा पूर्व जन शिक्षा कार्यालय में पदस्थापित कार्यालय सहायक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया. सीजेएम के इस आदेश के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें